चम्पावत समेत चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस ,मलबा आने से 122 सड़कें बंद।

चम्पावत समेत चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस ,मलबा आने से 122 सड़कें बंद।

 

देहरादून( उत्तराखंड) प्रदेश में मानसून का प्रभाव मिला-जुला बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, पिथौरागढ़ और पौड़ी सहित अलग-अलग स्थानों में बारिश रिकार्ड की गई वहीं मैदानी इलाकों में धूप-छांव के बीच मौसम शुष्क बना रहा। जिसके चलते उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के पांच जिलों में तेज बारिश जबकि अन्य जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22696

आज का मौसम पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 4 सितंबर बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस परेशान कर सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22853

प्रदेश में 122 सड़क मार्ग बंद
प्रदेश में 122 सड़क मार्ग बारिश और भूस्खलन के चलते बंद हैं। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, सबसे अधिक प्रभावित देहरादून जिला है, यहां पर 21 ग्रामीण मोटर मार्ग और दो राज्यमार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ में 19, पौड़ी गढ़वाल 18, रुद्रप्रयाग 11, टिहरी 15, उत्तरकाशी 11 मार्ग बंद हैं। बागेश्वर में सात, अल्मोड़ा में चार, चमोली और नैनीताल तीन-तीन, ऊधमसिंह नगर में दो और चंपावत जिले में एक मार्ग बंद है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22798

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।