टनकपुर-युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, मामी पर साजिश रचने का आरोप, परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता, महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा
युवती के साथ अश्लील हरकत करने और तीन आरोपियों पर फोटो वायरल करने, जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है।जहां एक महिला और दो युवक एक लड़की का अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।पूरे मामले में लड़की की मामी पर आरोपी पक्ष का साथ देने का आरोप लगा है। आरोपियों से तंग आकर पीड़ित युवती के परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
चंपावत: टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक महिला और दो युवकों पर एक लड़की का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। आरोपियों से तंग आकर पीड़ित युवती के परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने लड़के के मामी पर आरोपियों का साथ देने का आरोप जड़ा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी: पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा है कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री को मामी घुमाने के बहाने अपने घर रुद्रपुर बुलाया.आरोप लगाया कि आरोपी मामी ने उसकी पुत्री को बरेली के दो लड़कों से मिलवाया.इनमें एक युवक ने उसकी बेटी को टनकपुर में एक जगह पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पीड़ित पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप: जिस पर उसकी पुत्री ने आपत्ति जताई, लेकिन आरोपी ने धमकी देकर फोटो वीडियो बना लिया. इस पूरे घटनाक्रम में पीड़िता की मामी ने भी उनका साथ निभाया. अब बेटी की मामी और दो युवक उसको ब्लैकमेल कर किसी को बताने पर वीडियो फोटो वायरल करने व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
टनकपुर कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।युवती की मामी मानवी सहित करन राजपूत और शिवम कश्यप पर पुरानी धारा 354, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को सौंपी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa