बचपन के दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या,पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बचपन के दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या,पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आईटीआई क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा।

आईटीआई पुलिस ने हत्या में शामिल 02 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

पैसों के लेनदेन के चलते दोस्तों द्वारा ही की गई थी साथी युवक की हत्या।

काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले पानी भरे एक खाली प्लॉट से शशांक डोभाल के शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके बचपन के दोस्त सहित दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले पानी भरे एक खाली प्लॉट से शशांक डोभाल के शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके बचपन के दोस्त सहित दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि रुपये को लेकर हुए विवाद के चलते धक्का देने से शशांक की मौत हो जाने के बाद वह लोग भाग गए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22195

सोमवार को आईटीआई थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े छह बजे पुलिस को खड़कपुर देवीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी भरे खाली प्लॉट में शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास का शव पड़ा मिला। पास ही में खेत में बने गड्ढे में फंसी एक लॉक कार भी खड़ी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22188

परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि शशांक गाजियाबाद में नौकरी करता था। नशे का आदी शशांक अवसाद का शिकार था और करीब दो महीने से घर पर ही रह रहा था। रविवार सुबह दस बजे वह घर से निकला और फिर नहीं लौटा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22147

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मौके से बरामद कार राकेश कुमार सक्सेना निवासी सुभाषनगर के नाम पंजीकृत है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार सक्सेना का बेटा शिखर सक्सेना शशांक का दोस्त है। वह भी नशे का आदी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22212

सीओ अनुषा बडोला ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी  ने बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुक्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त तथा नशा करने के आदी है । दिनांक 25.08.2024 शाम के समय लगभग 7 से 7.30 बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार नं0-UK06Y-5214 मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व दूसरे साथी दीपक यादव के साथ उक्त कार मे बैठकर खड़कपुर की तरफ चले गये खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया इसी बीच शिखर सक्सेना द्रारा शंशाक डोभाल से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव द्रारा शंशाक डोबाल को नीचे खाली प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था मे धक्का दे दिया शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22233

इसके बाद दोनों आरोपी शशांक का मोबाइल लेकर भागने लगे लेकिन कार का अगला पहिया कीचड़ में फंस गया। काफी प्रयासों के बाद भी जब कार नहीं निकली तो उसे वहीं छोड़कर वे चले गए। उन्होंने शशांक का मोबाइल श्मशान घाट के पास छिपाया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला और अनुज त्यागी शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22280

पिता बोले-क्या शिखर के हाथ जरा भी नहीं कांपे
शशांक डोभाल के पिता कृष्ण कुमार ने बताया शिखर सक्सेना उनके बेटे का बचपन का दोस्त था। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिसके साथ उनका बेटे खेलते-कूदते हुए बड़ा हुआ, वह ही उसके खून से अपने हाथ रंग देगा। भावुक पिता के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बेटे का लंगोटिया दोस्त ने उधारी के रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद में उसकी इस तरह हत्या कर दी। वह बार-बार यही कह रहे हैं कि शशांक की हत्या करने में शिखर के हाथ जरा भी नहीं कांपे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22286

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]