खटीमा- सड़क पर पैदल जा रहे तीन किशोरों को ई-रिक्शा मारी टक्कर,  चपेट में आने से 17 साल के लड़के की हुई मौत, दो घायल।

खटीमा- सड़क पर पैदल जा रहे तीन किशोरों को ई-रिक्शा मारी टक्कर,  चपेट में आने से 17 साल के लड़के की हुई मौत, दो घायल।

 

खटीमा,( उधम सिंह नगर) सितारगंज रोड के भूड़ महोलिया में सड़क पर पैदल जा रहे तीन किशोरों को टुकटुक ने टक्कर मार दी। जिससे घायल किशोरों को तत्काल नागरिक अस्पताल लाया गया। जिसके एक की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों हायर सेंटर भेज दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/22334

 

वार्ड संख्या 19 भूड़ महोलिया निवासी मोहम्मद रिजवान (17) पुत्र मोहम्मद यामीन अपने साथी मोहम्मद गुलाम गौस (17) पुत्र अली हसन सहित तीन किशोर मंगलवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे सितारगंज मार्ग पर टहल रहा था। उसी दौरान बिना लाइट के आ रहे एक टुकटुक चालक ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनों तीनों घायल हो गए। इसी दौरान ई-रिक्शा के टायर के नीचे से रिजवान बुरी तरह घायल हो गया। घायल रिजवान और उसके दो साथियों को खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/22233

 

परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल लाए। जिसमें घायल रिजवान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया। परिजन रिजवान को पीलीभीत स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को नागरिक अस्पताल ले आए।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/22376

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि रिजवान पांच बहनों और तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि टुकटूक की बैटरी डाउन हो गई थी जिसे स्कूटी से खींचकर लाया जा रहा था जिसकी चपेट में किशोर आ गए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/22286

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]