22 वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग” चैंपियनशिप ” देहरादून में एम शूटिंग क्लब खटीमा के होनहार शूटर्स ने कोच नवीन चंद के कुशल मार्गदर्शन में झटके 23 पदक।

22 वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग” चैंपियनशिप ” देहरादून में एम शूटिंग क्लब खटीमा के होनहार शूटर्स ने कोच नवीन चंद के कुशल मार्गदर्शन में झटके 23 पदक।

उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप -22 वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग” चैंपियनशिप ” देहरादून में एम शूटिंग क्लब खटीमा के होनहार शूटर्स ने कोच नवीन चंद के कुशल मार्गदर्शन में झटके 23 पदक।

“हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने का साहस रखें।”

 देहरादून ( उत्तराखंड ) 22वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में एम शूटिंग क्लब के होनहार शूटर्स ने आर आई एस एस शूंटिंग रेंज देहरादून में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में खटीमा के उभरते शूटर्स ने पांच स्वर्ण 11 रजत और 6 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक अपने नाम कर सीमांत क्षेत्र का नाम रोशन किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22195

प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ आईएसएसएफ वर्ग में अरनव सक्सेना ने व्यक्तिगत स्वर्ण, अक्षिता रस्तोगी ने सब यूथ तथा यूथ बालिका दोनों ही वर्ग में व्यक्तिगत दो स्वर्ण ,पार्थ बोरा ने यूथ बालक वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक, आयरा अल्वी ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ तथा सब यूथ बालिका वर्ग में क्रमशः व्यक्तिगत रजत तथा कांस्य पदक, दक्ष सिंह तथा वैष्णव कोहली ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 बालक वर्ग में क्रमशः व्यक्तिगत रजत तथा कांस्य पदक जीता।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22170

वही टीम स्पर्धा में अर्णव पार्थ ऋषभ चंद ने रजत, पायल, मनस्वी तथा प्रीति ने महिला सीनियर वर्ग में स्वर्ण , मनस्वी,पायल और आयरा अल्वी की टीम ने यूथ वूमेन वर्ग में रजत, दीपेश चंद, लोकेश, अक्ष चौधरी की टीम ने सब यूथ एन आर वर्ग में कांस्य पदक वही अंडर 12 बालक 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की टीम में दक्ष ,विराट और वैष्णव ने रजत पदक जीता।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22147

कोच नवीन चंद ने बताया कि इनमें से पायल, मनस्वी, आयरा अल्वी ,दीपेश चंद, लोकेश अक्ष चौधरी ,मृदुल जोशी वसुमान सिंह, सुकीरत सिंह ,कर्मवीर सिंह और प्रीति शर्मा ने आगामी प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया और साथ ही बताया कि खटीमा से अब तक 12 शूटर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं। विच क्लब में खटीमा क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों के लगभग 18 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 2024 ओलंपिक में शूटिंग में देश ने तीन पदक जीतने के बाद अभी क्षेत्र में युवाओं के भीतर शूटिंग की ओर रुझान बढ़ा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22188

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।