खटीमा-भारत नेपाल सीमा मेलाघाट में 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल ने स्कूली बच्चों साथ निकाली तिरंगा रैली
खटीमा ( उधम सिंह नगर) भारत नेपाल सीमा मेलाघाट में मंगलवार को 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल डी-कंपनी के जवानों ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसैया के बच्चों, स्टाफ व स्थानीय लोगों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिसैया स्कूल से मेलाघाट स्कूल तक तिरंगा रैली निकालकर नागरिकों में देशभक्ति की भावना तथा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत बच्चों ने उत्साह के साथ तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि अगस्त 2024 को आजादी के 78 साल पूरे हो रहे हैं इसी क्रम में आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। आजादी के उत्सव के मौके पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में मंगलवार को एसएसबी डी-कंपनी मेलाघाट के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक रैली निकालकर राष्ट्र निर्माण और देश प्रेम के प्रति प्रतिबद्धता को जाहिर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार मैठाणी, नरेंद्र सिंह देव, परमानंद मौर्य, मोहित चंद्र ओली, कविता जोशी, मंजू हेनरी, राजेंद्र कौर, महेंद्र पाल कौर, मीना मेहरा तथा स्कूल के बच्चे व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa