चंपावत जनपद में 12 घंटे से बारिश जारी,टनकपुर एनएच पर मलबा आने से यातायात बाधित रहा, बाटनागाड़ और किरोड़ा नाला उफनाए, छह घंटे ठप रहा यातायात, स्थानीय नागरिकों व तीर्थयात्री हुए परेशान।

चम्पावत जिले के टनकपुर में पहाड़ और क्षेत्र में तेज बारिश होने से मां पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ उफना गए। इससे सुबह से दोपहर तक करीब छह घंटे तक मार्ग में आवागमन ठप हो गया। दोपहर बरसात का क्रम धीमा होने पर मार्ग खुल सका। इस बीच लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21815
जानकारी के अनुसार बरसात से बुधवार सुबह करीब छह बजे से मां पूर्णागिरि मार्ग पर किरौड़ा नाला और बाटनागाड़ उफान पर आ गए। इससे किरौड़ा नाले पर सुबह 11 बजे तक आवागमन प्रभावित रहा। जबकि बाटनागाड़ में पानी के साथ भारी मलबा आ गया और लोनिवि की पोकलेन, जेसीबी मलबा हटाने में लगी रही।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21793
पीडब्ल्यूडी जेई प्रकाश सिंह ने बताया है कि दोपहर 12.15 बजे मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया जा सका। इस बीच मार्ग पर मां पूर्णागिरि के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु और क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से किरोड़ा नाले में राजस्व टीम और बाटनागाड़ में जेसीबी के साथ टीम को तैनात किया है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21766
चंपावत में भी 12 घंटे से बारिश जारी है। बारिश के कारण टनकपुर एनएच पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। एनएच बंद होने से सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्वाला समेत कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आया है। एनएच मलबा हटाने के कार्य में लगा है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21746
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





