Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

लायंस क्लब खटीमा सिटी के प्रवीन उपाध्याय बने अध्यक्ष, जितेन्द्र बत्रा को सचिव व लायन संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी।

लायंस क्लब खटीमा सिटी के प्रवीन उपाध्याय बने अध्यक्ष, जितेन्द्र बत्रा को सचिव व लायन संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी।

खटीमा, उधम सिंह नगर।- सामाजिक संस्था लायंस क्लब सिटी का तृतीय स्थापना समारोह लोहियाहेड रोड खटीमा के होटल बंधन इन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ लियो क्लब के सदस्यों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ।इस अवसर पर भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 321 B1 के मंडलाधीश लायन मुकेश जैन के आशीर्वचनों से सम्पन्न हुआ।

संस्था में लायनेस्टिक इयर 2024-25 के लिए संस्था के अध्यक्ष के लायन प्रवीन उपाध्याय को अध्यक्ष का अहम दायित्व और वरिष्ट व्यवसाई लायन जितेन्द्र बत्रा को सचिव व लायन संजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल व मंत्री मंडल विस्तार की चर्चाएं हुई तेज,मंत्रियों व विधायकों के दिल्ली दौरे, लॉबिंग भी शुरू,,सुगबुगाहट के बीच धन सिंह रावत की पीएम मोदी से हुई मुलाकात।

इस मौके पर मंडलाधीश मुकेश जैन द्वारा विधि विधान के तहत लायंस्टिक ईयर 2024-25 के लिए लायंस क्लब खटीमा सिटी के पद के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संस्था के उद्देश्य व दायित्व की जिम्मेदारी की जानकारी दी गई।साथ ही उन्होंने विश्वास जताया की लायंस क्लब सिटी के नए पदाधिकारी संस्था को नए मुकाम पर ले जाने में कामयाब होंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

फर्जी आईएएस की चौंकाने वाली कहानी,मौसी की बेटी ने फर्जी IAS को बनाया किराएदार, 22 लाख की नकदी और जेवर लेकर हुआ फरार-क्या है पूरा मामला, पढ़िये खबर।

कार्यक्रम में लखनऊ से आये मुख्य अतिथि मण्डलाधीश लायन मुकेश जैन खटीमा में आई बाढ़ राहत के लिए लायंस लायंस इंटरनेशनल से मदद करने का आश्वासन भी संस्था को दिया। लायन आर सी मिश्रा ने क्लब के सभी सदस्यों का शपथ दिलाई।वही लायन परमजीत सिंह (VDG.. 2) नें क्लब के नये leo club के पदाधिकारीयों को भी शपथ दिलाई। जबकि लायन अजय अग्रवाल ने लायंस क्लब के 10 नए सदस्यों को शपथ दिला उनका संस्था में स्वागत किया।इस अवसर पर बाहर से आए संस्था के पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के कार्यक्रम की सराहना की।इस दौरान पर पूर्व में कार्यरत लाइंस क्लब सिटी के एक्टिव सदस्यों को भी सम्मानित भी किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बिग ब्रेकिंग-छात्र ने दिखाया साहस तो बेनकाब हुए रिश्वतखोर,पासपोर्ट के लिए मांग रहा था 10 हजार की ‘चाय’,दारोगा और सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

इस दौरान विनीत गुप्ता, शांति पांडे, मोहन चंद्र,शिवम अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, महेश कोहली, नरेंद्र रौतेला, निर्मल न्योलीया, मनोज धामी, भरत बोरा, गुरमीत, भुवन जोशी, राजकुमार अरोड़ा, एचएस कालसी, आदि सैकड़ो लोग इंस्टालेशन सेरेमनी में शामिल हुए।

वही इस मौके पर लायंस क्लब खटीमा के जीडी जोशी,एड मनोज तिवारी,रवीश भटनागर सहित लायंस क्लब बनबसा व लायंस क्लब टनकपुर के पदाधिकारियों ने भी अथिति के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बाढ़ पीड़ित के नाम पर नियम विरुद्ध लिए गए चैकों को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद दर्जनों लोगों द्वारा तहसीलदार खटीमा को चैक किये गए वापस,

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]