महिलाओं को झांसा देकर जेवरात व घरेलू सामान की धोखाधड़ी व चोरी करने वाले गैंग की चार महिलाओं को किया गिरफ्तार,छीनीगोठ की महिलाओं से ठगे थे लाखों के जेवर।

महिलाओं को झांसा देकर जेवरात व घरेलू सामान की धोखाधड़ी व चोरी करने वाले गैंग की चार महिलाओं को किया गिरफ्तार,छीनीगोठ की महिलाओं से ठगे थे लाखों के जेवर।

महिलाओं को झांसा देकर उनके जेवरात ठगने वाली महिलाओं के गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद हुआ है।

 

टनकपुर,( चम्पावत) टनकपुर के छिनीगोठ गांव की महिलाओं को झांसा देकर उनके जेवरात ठगने वाली बिहार निवासी चार महिलाओं को पुलिस ने सैलानीगोठ से गिरफ्तार किया है। बिहार के नवादा निवासी महिलाओं ने छीनीगोठ गांव की महिलाओं से लाखों के जेवरात ठग लिए थे। चारों आरोपी महिलाओं को बरामद माल के साथ कोर्ट में पेश किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

22 जून को छीनीगोठ निवासी ममता विलियम्स ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि बीते कुछ महीनों से छीनीगोठ गांव में कुछ महिलाएं बर्तन बेचने आ रही थी। जो पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन दे रही थी। 19 जून को बर्तन बेचने वाली महिला ने जेवर किराये पर देने की बात कही। विश्वास दिलाया कि दो दिन बाद वह सभी जेवर वापस कर जाएगी और जेवरों का किराया 50 हजार रुपये अलग से भी देंगी। महिला ने ममता और उसकी ननद प्रार्थना समेत गांव की ही रेवती देवी, चम्पा देवी,शांति देवी और संगीता देवी से लाखों के जेवरात ठग लिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20623

ममता विलियम्स पत्नी विल्सन विलियम्स निवासी टनकपुर जनपद चम्पावत की दी गई तहरीर के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 72 / 2024 धारा 420 ipc, बनाम बर्तन बेचने वाली महिला नाम पता अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था।कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि एसपी अजय गणपति के निर्देश में पुलिस टीम गठित की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20681

प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार टनकपुर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर बरेली पीलीभीत उधम सिंह नगर के मार्ग में पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग की गई एवं उक्त घटना के अनावरण हेतु सर्विलांस टीम का भी सहयोग प्राप्त किया गया। दिनांक 01/07/ 2024 को उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत उक्त घटना को अंजाम देने वाले गैंग को धोखाधड़ी /चोरी के माल के साथ सैलानी गोट टनकपुर जंगल बारूद कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20689

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण निम्नवत है- सविता पत्नी राजदेव मल्हार निवासी चित्र कोली थाना रजौली जिला नवादा बिहार उम्र 45 वर्ष ,  गायत्री पत्नी राजेंद्र मल्हार निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष ,  आरती पत्नी नरसिंह निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष ,  ममता पुत्री झमलाल निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष को लूट के माल के साथ बारुद कोठी, सैलानीगोठ से गिरफ्तार किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20727

गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम

योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उप, ओम प्रकाश उपनिरीक्षक,  राकेश उप निरीक्षक,  मनोज जलाल उपनि. हेड कांस्टेबल मतलूब खान sog चंपावत ,कांस्टेबल गिरीश भट्ट एसओजी चंपावत  कांस्टेबल 05 नासिर हुसैन थाना टनकपुर,  महिला हेड कांस्टेबल भावना,  महिला हेड कांस्टेबल दीपा , महिला होमगार्ड हिमानी वर्मा,  महिला होमगार्ड श्रुति पाल।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20718

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।