छह दिन से लापता नाबालिग लड़कियां मिली, दोनों को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से किया बरामद, SSP ने बड़ी साज़िश का किया खुलासा,साजिश में शामिल समुदाय विशेष 5 लोगों को किया गिरफ़्तार ..

छह दिन से लापता नाबालिग लड़कियां मिली, दोनों को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से किया बरामद, SSP ने बड़ी साज़िश का किया खुलासा,साजिश में शामिल समुदाय विशेष 5 लोगों को किया गिरफ़्तार ..

हल्द्वानी ( नैनीताल) हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हुईं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में आज पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपहरण की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़कियों को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है।

जानिए पूरा मामला?
छह दिन पहले बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से कक्षा नौ और 11वीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं अचानक लापता हो गईं। आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले समुदाय विशेष का एक 16 वर्षीय किशोर दोनों को भगाकर ले गया है। इस प्रकरण में शुक्रवार को बनभूलपुरा थाने में लोगों ने हंगामा किया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20426

बीती 21जून को राधा गोस्वामी w/o स्व० रविन्द्र नाथ गोस्वामी निवासी वार्ड न०- 14. जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष व किरायेदार की पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनाँक 20/06/2024 को समय लगभग 7.00 बजे सांय घर से बिना बताये कही चले गये है. जो अभी तक घर वापस नही आये है. उक्त सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर FIR NO 134/2024 U/S 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० विनोद घई के सुपुर्द की गयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19677

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो नाबालिक लडकियो की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन व प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुये 04 टीमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदाओ के रिश्तेदारो सगे सम्बन्धी के बारे मे जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20511

तथा गुमशुदाओ के घरो के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ का रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से 01 लडके के साथ ई- रिक्शा में बैठकर मंगलपडाव की तरफ जाते हुये दिखायी देना ज्ञात हुआ।

नाबालिक लडकियो के साथ ई-रिक्शा मे जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षिय बालक निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा के रूप में हुई। टीमो द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारो, दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओ /संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी जिनका अवलोकन किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20412

रविवार को चौथे दिन भी जब नाबालिग छात्राओं का कोई सुराग नहीं लगा तो दोपहर 12 बजे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप, भाजपा किसान मोर्चा के कमल मुनि, शिवसेना के रूपेंद्र नागर, गौ रक्षक दल के जोगेंद्र सिंह राणा और बजरंग दल के पदाधिकारी एसएसपी पीएन मीणा से मिलने पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20439

उक्त बालक की लोकेशन सहसवान जिला बदायू मे ज्ञात होने पर तत्काल गठित पुलिस टीमो को बदायूं, बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गयी तथा उक्त क्षेत्रो मे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक के रिशतेदार, पहचान वाले, दोस्तो सभी के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20488

जनपद बदायूँ रवाना पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान संदिग्ध बालक द्वारा दोनो गुमशुदा लडकियो को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त नाबालिगों को यह जानते हुए भी कि वह घर से अपृहत हैं, को अपने घर में छुपाकर रखा गया और बालक की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ के द्वारा बालक के मामा मौ० अब्दुल शमी उर्फ भोला को सूचना देते हुए अवगत कराया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20434

उसके उपरान्त इन सभी के द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र करते हुए उक्त अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया और जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी और मामले को छिपाया गया था।

इसके पश्चात पुलिस टीमो द्वारा उझानी, बदायू, बरेली काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानो के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20398

गुमशुदाओ की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 25/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनों अपहृत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया व विधि का उल्लघन करने वाला बालक उपरोक्त को संरक्षण में लिया गया और इनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण मे पूछताछ हेतु हल्दानी लेकर आये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20354

अपहर्ताओ से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपहृत बालिकाओं एव उक्त विधि विवादित किशोर को 1 से 2 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एंव उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2000 रूपये भी दिए गये।

निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था, से विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओ व बालक के बारे में पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिक लडकियो को शरण देने तथा इनको छिपाने में मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लडकियो के परिजनो तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नही देने के तथ्य प्रकाश में आये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20327

,जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला०न० 17 थाना बनभूलपुरा व आमिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 368/120 बी भादवि हिरासत पुलिस में लिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20181

नाबालिको को गुमराह कर भगाने / संरक्षण देने वाले अभियुक्त गण-

1-आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र०

2-निशा उर्फ नूरीन पनि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश

3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश

4-अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला०न० 17 थाना बनभूलपुरा

5- विधि का उल्लघन करने वाला बालक-

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

पुलिस टीम का विवरण-

बदायूं क्षेत्र

1-उ०नि० नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।  – उ०नि० संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी०।  – उ०नि० दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव कोतवाली हल्द्वानी। – हे०कानि० इशरार नवी बहुद्देशीय भवन – हे०का० ललित श्रीवास्तव एस० ओ०जी० हल्द्वानी।  कानि० राजेश बिष्ट (सर्विलांस सर्पोर्ट एस०ओ०जी० हल्द्वानी)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

दिल्ली क्षेत्र –

1- उ ०नि० जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल  -उ0नि0 गौरव जोशी कोतवाली लालकुँआ – कानि० अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी। – कानि० नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी।

काशीपुर क्षेत्र

1- उ ०नि० फिरोज आलम थाना काठगोदाम – उ ०नि० मनोज कुमार काठगोदाम -कानि० संतोष बिष्ट काठगोदाम  -कानि० कारज सिंह काठगोदाम

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19800

बरेली क्षेत्र

1- उ०नि० विरेन्द्र चन्द्र थाना बनभूलपुरा – उ०नि० अनिल कुमार बनभूलपुरा – कानि० महबूब आलम बनभूलपुरा -कानि० मुनेन्द्र बनभूलपुरा – कानि० शिवम बनभूलपुरा

पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20000 रूपया व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा 5000 रूपया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2500 रूपया पारितोषित प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19731

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी