Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

नैनीताल-होटल के कमरे मे डेड बॉडी के साथ तीन पर्यटकों  को प्रैंक करना पड़ा भारी, महिला समेत तीन पर्यटकों को पुलिस ने लिया हिरासत।

नैनीताल-होटल के कमरे मे डेड बॉडी के साथ तीन पर्यटकों  को प्रैंक करना पड़ा भारी, महिला समेत तीन पर्यटकों को पुलिस ने लिया हिरासत।

 

नैनीताल होटल में चैक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना 03 स्टूडेंट्स को पड़ा भारी, पुलिस तीनों को खोज लाई, हुई कार्यवाही। दिनांक 15 जून 2024 को, नैनीताल स्थित एक होटल में रूकने आये 03 छात्रों द्वारा चैक आउट करने से पहले सफ़ेद चादर में लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चैक आउट कर चले गये।

सफाई कर्मचारी जब रूम साफ करने आये तो बैड में सफेद चादर में लिपटी डेड बाॅडी देख घबराकर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह, उ0नि0 प्रियंका, म0का0 पूनम कोरंगा, का0 बृजमोहन मौके पर पहुॅचे, चैक किये जाने पर बैड पर सफेद चादर में सॉस लगा कर, तकिये लपेट कर डैड बाॅडी दिखाने का प्रयास किया गया था। जो कि अनुचित प्रैंक था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नौकरी के लिए बैंकॉक गए खटीमा-बनबसा के लड़कों को म्यांमार में बनाया बंधक, म्यांमार में फंसे पांच लोगों को भारत वापस लाने की परिजनों ने की मांग।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उक्त कृत्य करने वालों का शीघ्र पता लगाकर कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल को निर्देश किया गया। निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हरपाल सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए होटल मालिक से पूछताछ की गयी तो उस कमरे में 03 लोग रूके थें। सीसीटीवी एवं पूछताछ पर तीनों को रूम से भागते हुए देखा गया। सर्विलास की मदद से उनका लोकेशन मुक्तेश्वर मालूम हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाना के घर में टीवी देख रही थी छात्रा, पापा का आया फोन, इस कॉल के बाद कक्षा नौवीं की लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई लापता, क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ढूंढ खोज में जुटी

मुक्तेश्वर थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। तीनों छात्रों द्वारा नकली डेड बॉडी बनाकर पुलिस को गुमराह किया और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न की। इनका पता लगाकर तीनों को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा थाना लाकर धारा- 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नगद धनराशि जमा करवाकर दण्डित किया गया। साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक ( DGP) के लिए फिर कावायद हुई शुरू, केंद्र को भेजा गया नामों का पैनल, इन आइपीएस अधिकारियों के नाम हैं शामिल।

तीनों छात्रों द्वारा नकली डेड बॉडी बनाकर पुलिस को गुमराह किया और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न की। इनका पता लगाकर तीनों को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा थाना लाकर धारा- 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नगद धनराशि जमा करवाकर दण्डित किया गया। साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर-घरेलू विवाद में पत्नी ने तवे से ताबड़तोड़ प्रहार कर पति को मौत के घाट उतारा,यहां 24 दिनों में दो पतियों की हुई हत्या।

नागरिकों से अपील-
नैनीताल पुलिस की सभी नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहें। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से दंडनीय हैं, बल्कि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है, जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देहरादून में इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में सवा दो साल बाद आखिरकार हुई बड़ी कार्यवाही, 12 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला।

कार्यवाही-
1- देवाशीष नायक पुत्र चन्द्र मणि नायक निवासी- 317 जी न्या खण्ड 3 इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0नि0
2-उज्जवल भारद्वाज पुत्र प्रदीप कुमार भारद्वाज निवासी- बी-32 शालीमार गार्डन साहिबाबाद , दिल्ली
3- दिव्या सोन पुत्री लोकेन्द्र कुमार सौन निवासी- 91 एफ2 शालीमार गार्डन दिल्ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड-पत्नी के साथ नोएडा से ससुराल आया था युवक, नदी में नहाने गए दंपति की डूबने से हुई मौत..मार्च में हुए थी शादी।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big Breaking टनकपुर- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए तमाम राज्यों से पहुंची युवाओं की भारी भीड़,युवाओं कि भीड़ देख प्रशासन के छूटे पसीने,रात में किया 40 बसों का इंतजाम,खचाखच भरी बसें, कई पैदल ही निकले।