सड़क हादसा-सितारगंज रोड बाईपास में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल, उपचार दौरान घायल रितेश राणा को हुई मौत।
खटीमा (उधम सिंह नगर)। सितारगंज रोड पर बाईपास के पास बोलेरो की चपेट में आने से बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।फुलैया निवासी रितेश राणा (30) पुत्र ध्यान सिंह और आदेश राणा (20) पुत्र विनोद सिंह शनिवार शाम करीब पांच बजे बनबसा से लौटकर अपने घर जा रहे थे। वह बिगराबाग के पास पहुंचे थे कि खटीमा बाइपास पर सामने से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रितेश राणा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रितेश गांव के ही युवक आदेश राणा के साथ ऊर्जा निगम में काम करने के लिए बनबसा गए थे और शाम को काम से लौटकर घर जा रहे थे कि यह घटना घटित हो गई। रितेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच है। रितेश अपने पीछे पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं घायल आदेश का इलाज चल रहा है।
– मृतक रितेश राणा(फाइल फोटो)
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa