खटीमा प्रेस क्लब के हरि नारायण अग्रवाल अध्यक्ष और हरीश मेहरा बने महामंत्री।

खटीमा (उधम सिंह नगर) खटीमा प्रेस क्लब के गठन हेतु समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति में आनंद अस्पताल खटीमा के परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खटीमा के वरिष्ठ पत्रकार राजेश छाबड़ा और विजय कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के बाद सर्व सहमति से क्षेत्र के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरि नारायण अग्रवाल को प्रेस क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं खटीमा के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश मेहरा को सर्व सहमति से प्रेस क्लब में महामंत्री सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20099
कार्यक्रम में चयनित पदाधिकारियों का उपस्थित समस्त पत्रकारों ने अपनी सहमति जताते हुए करतल ध्वनि के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। बैठक में यह तय किया गया कि प्रेस क्लब के अन्य पदों पर चुनाव अथवा कार्यकारिणी के विस्तार हेतु अग्रिम बैठक में निर्णयलिया जाएगा, जिसके लिए समस्त पत्रकारों को अलग से सूचना दी जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19881
बैठक में पत्रकारों के हितों, समस्याओं, सुरक्षा, अभिव्यक्ति और आजादी को लेकर चर्चा की गई, साथ ही संगठन को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रेस क्लब कार्यालय हेतु जगह उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की। जहां सभी पत्रकारों ने इस मांग को शासन प्रशासन के समक्ष प्रबल तरीके से रखने की बात कही। वहीं नव मनोनीत अध्यक्ष अग्रवाल तथा महामंत्री मेहरा ने सभी पत्रकारों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उनर पर सौंपी गई है उसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19763
वहीं पत्रकार गोरख नाथ ने प्रेस क्लब गठन के दौरान अपने संबोधन में उपस्थित समस्त सम्मानित पत्रकारों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए खटीमा प्रेस क्लब गठन पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश छाबड़ा, ओम प्रकाश मौर्यया, राजू मिताड़ी, विजय गुप्ता हरीश मेहरा, हरि नारायण अग्रवाल, अनुज कुमार शर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, अनीस अहमद, मुस्तकीम मलिक, गोरख नाथ, सुनील सैनी, गगन सिंह, नीरज कश्यप, वैभव गुप्ता, वैभव अग्रवाल, इस्त्याक अंसारी, सुंदर बहादूर.अशोक सरकार, दीपक यादव, भरत चुफाल आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19820
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





