उप जिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य फार्मेसी अधिकारी के एस वल्दिया हुए सेवानिवृत्ति ,अस्पताल स्टाफ ने भावभीनी दी विदाई।
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य फार्मेसी अधिकारी केएस वल्दिया के शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर चिकित्सक एवं फार्मसिस्टों समेत अस्पताल स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी। उप जिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य फार्मेसी अधिकरी केएस वल्दिया स्वास्थ्य विभाग में 36 वर्षों की सेवा देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए।
खटीमा में सेवानिवृत्त मुख्य फार्मेसी अधिकारी केएस वल्दिया का माल्यार्पण कर विदाई देते अस्पताल स्टाफ।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वल्दिया के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में सीएमएस डॉ. केसी पंत ने मुख्य फार्मेसी वल्दिया के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यों को विभाग हमेशा याद रखेगा। विदाई समारोह में चिकित्सकों व फार्मसिस्टों समेत अस्पताल स्टाफ ने वल्दिया का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान डॉ. वीपी सिंह, डॉ. पीके ठाकुर, डॉ. मनी पुनियानी, डॉ. मिथुन विश्वास, डॉ. सिमरनजीत सिंह, डॉ. निशीकांत, डॉ. ममता सिंह, जिला फार्मसिस्ट अधिकारी आरएस रौतेला, चीफ फार्मसिस्ट एचसी सती, नवल किशोर गोस्वामी, आनन्दी बल्दिया, निर्मला चंद, एचएस राणा, मंजू आर्या, शेखर, पवन कुमार, अखिलेश, प्रेम चंद, गौरव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa