गुमशुदा- नेपाल दोधारा चांदनी निवासी पूरन बहादुर सुनार की बुजुर्ग माँ ने लापता बेटे की खोजबीन को लगाई गुहार, पंजाब से घर नेपाल आते समय हरिद्वार से हुआ लापता।
नेपाल दोधारा चांदनी निवासी पूरन बहादुर सुनार 20 अप्रैल 2022 से लापता है। वह पंजाब से 15/04/2023 को हरिद्वार पहुंचा था। हरिद्वार बस स्टेशन पर वह उतरा था। तब से उसका कोई पता नहीं है। पूरन वर्ष 2022 से घर से पंजाब के लिए चला था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लापता पूरन बहादुर सुनार की 65 वर्षीय मां देवी सरा एव पत्नी लीला देवी एवं बहन बेहद परेशान है। लापता पूरन बहादुर के परिजन उन्हें कई स्थानों पर तलाश रहे हैं। लापता सुनार होटल लाइन का कार्य करता है। सुनार का दामाद वीर बहादुर नेपाल पुलिस का सेवानिवृत्ति अधिकारी है। लापता सुनार के दामाद वीर बहादुर बताते हैं कि गुमशुदा का सुराग बताने वाले को इनाम स्वरूप 50 हजार देने की घोषणा की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
***************************************
–गुमशुदा की तलाश
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मेरा पुत्र पूरन बहादुर सुनार उम्र 45 15/04/2023 से लापता है। वह अंतिम बार हरिद्वार बस स्टेशन पर देखा गया। कद 5″ फुट 9″ इंच रंग गौरा कद काटी लंबा वह नेपाल से पंजाब नौकरी के लिए गया था। इसका पता बताने वह उपस्थिति की जानकारी देने वाले को 50 हजार का बतौर इनाम दिया जाएगा।
**************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa