बग्घी में सवार दूल्हे को मौसेरे भाई ने तमंचे से गोली मारी, बचपन में मारे थप्पड़ का बदला दूल्हे के सीने में गोली मारकर बोला हिसाब बराबर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
बचपन में मारा थप्पड़ का बदला दूल्हे को गोली मारकर लिया, बोला हिसाब बराबर, काशीपुर की घटना।
आरोपी दूल्हे की मौसी का लड़का, दूल्हा जैसे ही बुग्गी पर सवार होकर आया सीने पर मार दी गोली।
बचपन में किसी गलती पर थप्पड़ मारने की रंजिश काे लेकर शादी के दिन बरात चड़ी के दौरान बुग्गी पर सवार दूल्हे को मौसी के लड़के ने गोली मार दी। गोली दूल्हे के दाई तरफ सीने में लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों एवं ससुरालियों द्वारा आनन फानन दूल्हे को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
काशीपुर ( उधम सिंह नगर) काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी से रामपुर गई बारात में बुधवार रात बुग्गी सवार दूल्हे को मौसेरे भाई ने तमंचे से गोली मार दी। गोली दूल्हे के दायें कंधे पर लगी। दूल्हा लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद बारात में भगदड़ मच गई। इस दौरान आरोपी मौसेरा भाई फरार हो गया। घायल दूल्हे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। 16 घंटे उपचार के बाद गुरुवार दोपहर हालत खतरे से बाहर होने पर अस्पताल से दो घंटे के लिए दूल्हे को ले जाकर शादी की रस्में पूरी की गईं। वहीं आरोपी मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19250
कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी ओम प्रकाश ने अपने बड़े बेटे करन कुमार का विवाह रामपुर के थाना सिविल लाइंस के पनवड़िया नई बस्ती निवासी हरदयाल की बेटी के साथ तय किया था। करन डंपर चालक है। बुधवार शाम गढ़ीनेगी से बरात रामपुर गई। रात में बारात चढ़त के दौरान दूल्हा बुग्गी में सवार था और बराती डीजे पर डांस कर रहे थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19133
आरोप है कि इसी बीच बग्घी के पीछे से आए दूल्हे के मौसरे भाई मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर निवासी अजय ने बग्घी पर चढ़कर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली दूल्हे के दाहिने कंधे पर जा लगी। इसके बाद डांस कर रहे लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घायल दूल्हे को इलाज के लिए उसे रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19094
करन के मामा चंद्रपाल ने बताया कि गोली दूल्हे के दाई तरफ कंधे में फंसी हुई है। उसे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। रामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती दूल्हे को डॉक्टरों की सलाह पर गुरुवार दोपहर दो घंटे की छुट्टी कराकर उसकी ससुराल ले जाया गया। जहां पर विवाह की रस्में पूरी की गईं। इसके बाद दुल्हन को बारात के साथ गढ़ीनेगी के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, दूल्हा करन को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां ऑपरेशन करके गोली निकाली।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19078
चौकी इंचार्ज पनवड़िया नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दूल्हे की तहरीर पर आरोपी मौसेरे भाई अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूल्हे करन कुमार के मामा चंद्रपाल ने बताया कि आरोपी अजय कुमार कुछ समय पहले करन के ही घर पर रहता था। बचपन में करन ने अजय को किसी गलती पर थप्पड़ मार दिया था। जिसे वह अपने मन में रखा था। कहा कि उसका बदला लेने के लिए ही आरोपी मौसेरे भाई ने उसे गोली मारी है। बताया कि वर्तमान में आरोपी अजय मुरादाबाद में रह रहा है। तीन भाई बहनों से सबसे बड़े करन के पिता ने किसी तरह अपने बेटे की शादी तय की थी। विवाह के दौरान इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/18898
दूल्हे के मामा चंद्रपाल ने बताया ओमप्रकाश के तीन बच्चे सबसे बड़ा करन कुमार और छोटा अरुण कुमार एवं उससे छोटी बहन लक्ष्मी हैं। करन कुमार ट्रक ड्राइवर है। उनकी माता गृहणी हैं। ओम प्रकाश कर्जा लेकर करन की शादी कर रहे हैं। इसी बीच यह घटना पूरे परिवार को परेशानियों में खड़ा कर दिया है। करन कुमार के मामा चंद्रपाल ने बताया कि रामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करन कुमार को डाक्टरों की सलाह पर गुरुवार दोपहर बाद दो घंटे की छुट्टी कराकर ससुराल ले जाया गया। जहां पर विवाद की रस्में पूरी की गई। उसके बाद दुल्हन की विवाद करके काशीपुर के लिए रवाना हुए। वहीं, करन कुमार का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका आपरेशन करके गोली निकाली जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/18999