वन निगम के ढुलान की आड़ में 9 नग के रबन्ने पर 15 से अधिक नग चोरी करके ले जा रहे बेशकीमती लठ्ठों को वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।

वन निगम के ढुलान की आड़ में 9 नग के रबन्ने पर 15 से अधिक नग चोरी करके ले जा रहे बेशकीमती लठ्ठों को वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।

वन निगम की डुलान के आड़ में वन निगम और वन विभाग के  कर्मियों की मिलीभगत से विभाग को लग रहा है लाखों का चूना, बेशकीमती चोरी की लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को वन विभाग ने जांच के दौरान पकड़ा।

9 नग के रबन्ने पर 15 से अधिक साल के ओवर के नग पकड़े गए,ट्रैक्टर ट्राली पकड़ गेस्ट हाउस परिसर लाया गया ,जांच जारी।

खटीमा ( उधम सिंह नगर)  – तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप वन प्रभाग खटीमा के सुरई रेंज की लाट संख्या 59 से निगम का ढुलान कर रही ट्राली में 9 नग के रबन्ने पर 15 से अधिक साल के ओवर के लट्ठे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिए।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19204

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है। जब वन विभाग की टीम वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में लोहियाहेड बैरियर पर चेकिंग पर थी तभी सुरई रेंज के लाट संख्या 59 से निगम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली संख्या up 25 Dr 3175 को रोका गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19094

टीम द्वारा रबन्ने चैक करने के दौरान पाया की ट्रैक्टर के ड्राइवर के पास 9 नग का रबन्ना था जब की ट्रैक्टर ट्राली में 15 से अधिक नग लोड थे जो साल की लकड़ी के ओवर के लट्ठे थे। जिसकी सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर गेस्ट हाउस परिसर लाया गया। रबन्ने पर 10.237 घन मीटर आयतन अंकित है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18964

     संचिता वर्मा उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा

एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली में पकड़ी गई लकड़ी और रबन्ने की जांच की जा रही है।मामले में जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।

बड़ा सवाल ये है की सुरई गेट से जब निकासी दी गई तब ऊंची महुवट गेट पर निकासी की 120 रुपए की रसीद काटी गई। जंगल में लाट संख्या 59 से जब लकड़ी लोड हो रही होगी तब वन निगम के लोग क्या कर रहे थे। सुरई रेंज का कोन सा स्टाफ उसमे शामिल है जो जांच का विषय है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19034

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।