काशीपुर-मुख्यमंत्री धामी ने वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोडी के आवास पहुचकर उन्हें श्रद्धांजलि ,परिजनों को दी सांत्वना, CM हुए भावुक …आंसू छलक पड़े।
काशीपुर ( उधम सिंह नगर ) काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोडी के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचकर सीएम धामी राज्य वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोरी के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि और परिजनों को सांत्वना दी।
सीएम धामी ने कहा कि स्व. श्री कैलाश जी ने अपने कार्यों से समाज में एक अलग जगह बनाई, राजनीतिक जीवन में कैलाश दा कर्मठता के सशक्त प्रतीक थे। उनके लिए जनसेवा हमेशा सर्वोपरि रहा, गरीब और जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग देने के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa