उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर, आरक्षण की स्थिति हुई साफ , आयोग ने शासन को सौंपी आरक्षण की रिपोर्ट,नये आरक्षण के अनुसार होगा आगामी नगर निकाय चुनाव।
देहरादून ( उत्तराखंड) प्रदेश में निकाय चुनाव कर लेकर तैयारियां जोरों पर है। आगामी नगर निकाय चुनाव का आरक्षण रोस्टर को लेकर स्थिति साफ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। उम्मीद है इसी रिपोर्ट के आधार पर निकाय चुनाव के आरक्षण तय किए जाएंगे।
एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बी एस वर्मा ने प्रदेश भर के नगर निकायों का सर्वे पूरा कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है व शासन ने भी इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट की माने तो आगामी नगर निकाय चुनाव अब नए तय किये गए आरक्षण के अनुसार होगा।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/18996
प्रदेश में इस समय कुल 9 नगर निगम हैं, जिसमे से इस बार मेयर पद हेतु कोई 1 सीट SC, कोई 2 सीट OBC के लिए आरक्षित की जाएगी। वंही महिला आरक्षण की बात करें तो कुल 9 सीटों में से कोई 3 सीट (एक तिहाई) महिला हेतु भी आरक्षित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19010
उत्तराखंड में इस समय कुल 41 नगर पालिका परिषद हैं, जिसमे से इस बार चैयरमेन पद हेतु कोई 1 सीट ST, कोई 6 सीट SC व कोई 12 सीट OBC के लिए आरक्षित की जाएगी। वंही महिला आरक्षण की बात करें तो कुल 41 सीटों में से कोई 14 सीट (एक तिहाई) महिला हेतु भी आरक्षित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/18898
देहरादून नगर निगम में इस बार पूर्व की भांति पार्षद की कुल 100 सीटें हैं। जिसमे से इस बार कोई 12 सीट SC, 1 सीट ST व 12 सीट OBC के लिए आरक्षित की जाएगी। वंही महिला आरक्षण की बात करें तो कुल 100 सीटों में से कोई 34 सीट (एक तिहाई) महिला हेतु भी आरक्षित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19034
जहां तक काशीपुर नगर निगम का मामला है। तो इस नगरीय निकाय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 1,75,819 है। जिसमें एससी की जनसंख्या 17,382, एसटी 241, सामान्य 90,287 तथा ओबीसी की 67,909 है। इसके तहत एससी के लिए 4, सामान्य के लिए 21 तथा ओबीसी के लिए 15 वार्ड आरक्षित किये जायेंगे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/18922

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa