चार दिन पूर्व शारदा नहर में डूबे एक निजी मैनेजमेंट स्कूल के छात्र का एनडीआरएफ,एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त सर्च रूप से अभियान शव किया बरामद।
फाइल फोटो राजा डसीला
01 मई को राजा डसीला शारदा नहर में नहाते समय नहर में डूब गया था।जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार खोज की जा रही थी। जिसकी आज शनिवार को चौथे दिन टीमो द्वारा नहर से शव को खोज कर बाहर निकाला गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बता दें कि निजी मैनेजमेंट स्कुल का छात्र शारदा नहर में दोस्तों के साथ नहाते समय पैर फिसलने के कारण डूब गए छात्र राजा डसीला का शव घटना के चौथे दिन बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि खटीमा में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा डीडीहाट निवासी छात्र राजा डसीला बीती एक मई बुधवार के दिन अपने दो दोस्तों उदय सिंह एवं पंकज के साथ शारदा नहर में नहाने के लिए गया था। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह घाट से फिसल कर नदी के तेज प्रवाह में बह गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं जल पुलिस के जवानों के द्वारा राजा के शव को तलाश करने की बहुत कोशिश की गई परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके उपरांत जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर राजा के शव की तलाश का प्रयास किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जिसमें घटना के चौथे दिन सफलता मिली और शारदा नहर से डूबे हुए छात्र राजा डसीला का शव बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने स्वयं खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर छात्र के परिजनौ से मुलाकात करी और स्थिति का जायजा लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa