उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी को रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) उत्तराखंड में बिजली दरो में वृद्धि रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दरो में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे आमजन पर इसका प्रभाव सीधा पड़ रहा है। प्रदेश की गरीब जनता पर अधिक भार पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ समय पूर्व ही सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि की थी। अब पुनः बिजली दरों में वृद्धि न्यायसंगत नहीं है। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश के लोगों को अत्यधिक दामों पर बिजली दी जा रही है। इससे प्रदेश के लोग अपने आप को ठगा महसुस कर रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उत्तराखंड प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में वृद्धि करने का निर्णय लेकर इसको मई से लागू किए जाने का प्रावधान किया गया है। यह उत्तराखंड की जनता के हितों पर कुठाराघात है। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से प्रदेश में बिजली दरों में की जा रही वृद्धि को रोकने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पीसीसी सदस्य उमेश राठौर बॉबी,नगर अध्यक्ष रविश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, राशिद अंसारी, उमेश चंद, नूर मोहम्मद,शहाबुद्दीन अन्सारी , आरिफ अंसारी, आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa