Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे किये जारी, हाई स्कूल की प्रियांशी रावत का 100% रहा रिजल्ट,इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने किया टॉप,हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास।

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे किये जारी, हाई स्कूल की प्रियांशी रावत का 100% रहा रिजल्ट,इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने किया टॉप,हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास।

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित किया। इस बार सबसे जल्दी रिजल्ट घोषित किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए गिरा यात्री, महिला कॉस्टेबल ने साहस दिखा बचाई जान, मौत के मुंह से कैसे बचा ये शख़्स।👉👇 देखिये सीसीटीवी मे कैद हुआ खौफनाक मंजर

रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

2 करोड़ की हाई प्रोफाइल ड्रग्स लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (एलएसडी)और हेरोइन के साथ तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार ,डार्क वेब से मंगवाते थे ड्रग्स।

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत जेबीएसजीआइसी, गंगोलीहाट, पिथोरगढ़ जिले से हैं। इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।उत्तरखंड सरकार ने पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों को बनाने का लाइसेंस किया रद्द।👉👇 पढ़िये आखिर क्यों ।

प्रथम श्रेणी में कुल 40.84 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 रही और कुल 40.84 प्रतिशत है। जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 है और कुल 30.00 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है और कुल 0.24 प्रतिशत है।

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 रही
वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। कुल प्रतिशल 97.00 फीसदी रहा है। अंशुल दूसरे नंबर पर हैं। जबकि देहरादून के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी तीसरे नंबर के टॉपर रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 रही और कुल 10.79 प्रतिशत है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड घूमने आया आठ लोगों का ग्रुप,नहाते समय तेज बहाव की चपेट आये युवक-युवती गंगा में डूबे, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान। 

इन छात्रों ने किया टॉप
अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

कुमाऊँ के इस दवा कारोबारी के घर ईडी का छापा, अमेरिका के 50 राज्यों में फैला है नशे का कारोबार,ड्रग्स से कमाए 15 हजार करोड़ डॉलर,ईडी की छापेमारी से हड़कम्प मचा।

इंटर में पीयूष खोलिया ने किया टॉप
इंटरमीडिएट में पीयूष ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

टनकपुर-ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत एसओजी और पुलिस ने 18 लाख की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को किया  गिरफ्तार।

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

अल्मोड़ा के पीयूष ने इंटर में किया टॉप
वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाना पड़ा महंगा,पत्नी और ससुरालियों ने महिला मित्र के साथ नेता जी को एक फ्लैट में  धर दबोचा, हाई बोल्टेज ड्रामे से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।

शिवम मलेथा ने लड़कों में किया टॉप
शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।

10वीं में 89.14% बच्चे पास
यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

टनकपुर- मानसखंड मंदिरों तक देश-विदेश के पर्यटकों की आवाजाही को लेकर पुणे से पहली बार मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 280 पर्यटकों के साथ पहुची टनकपुर।

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट का किया घेराव।

यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स
नाम – अंक – प्रतिशत

1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%

UK Board 10th Toppers 2024: यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स
नाम – अंक – प्रतिशत

1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99%

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा :मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान में काम करने वाले युवक का फंदे से लटकता मिला शव।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया मोर्चरी।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]