खटीमा-पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन।
खटीमा। वार्ड नंबर 16 के लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि वार्ड नंबर 16 कलसी वाली गली में बिना मोटर के पानी तीसरी मंजिल पर चढ़ जाता था। वर्तमान में अब 50 कनेक्शन हैं। आधे घरों में कभी-कभी मोटर से भी पानी नहीं आता है। मेन पाइप लाइन 40 साल पुरानी है। समस्या का समाधान करने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।मजबूर होकर प्रार्थी गणों को न्यायालय किस शरण में जाना पड़ेगा इसके उपरांत एसडीओ ने एक हफ्ते का टाइम मांगा है और कहां है कि मैं पाइपलाइन बदलवाने की बात कही।
ज्ञापन देने वालों मे राज्य आंदोलनकारी पी•एल•बी •जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विमल कुमार, अनमोल अग्रवाल ,बबलू सैफी, उमेद सिंह अधिकारी, मनोज रोहिल्ला ,मंगल सेन रस्तोगी, रामकिशन, अक्ष अग्रवाल , रमेश, ललित जोशी,शशि सोनी अनीता उषा, विमला, राम बेटी,यामिनी, कमलेश रस्तोगी, मुकेश कुमार वर्मा, मंगत राम आदि रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa