Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

दुखद हादसा-शादी समारोह से वापस जा रही बुलेरो खाई में गिरी ,4 लोगों की हुई मौके पर ही मौत,SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।

दुखद हादसा-शादी समारोह से वापस जा रही बुलेरो खाई में गिरी ,4 लोगों की हुई मौके पर ही मौत,SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।

 

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो भाइयों समेत चार बारातियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर ASI सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सहायक समाज कल्याण अधिकारी और सहायक पर अनुसूचित जाति के एक युवक से 4 हजार की रिश्वत लेने का है आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

उक्त वाहन बोलेरो (UK05TA- 2683 )में कुल 08 लोग सवार थे जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत वापस अपने घर आ रहे थे जिस दौरान अनियंत्रित होने से उक्त वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

निर्वाचन में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने फोन पर कर दी गालियों की बौछार, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।👉👇सुनिये वायरल ऑडियो

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों से समन्वय स्थापित कर घटना में मृत 04 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतको का विवरण

1. अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार
2. पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम
3. अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम
4. कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बनबसा–चर्चित दोहरे हत्याकांड में धस्माना अस्पताल के एमडी आशीष धस्माना और ड्राइवर इदरीस को सश्रम आजीवन कारावास ,आखिर जार 10 साल बाद आया फैसला।

घायलों का विवरण:-
1. जगदीश प्रसाद पुत्र श्री दीवानी राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
2. प्रियांशु पुत्र श्री सुरेंद्र लाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़ ।
3. राजेंद्र राम पुत्र श्री नारायण राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ ।
4. हिमांशु पुत्र श्री सुरेन्द्र लाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ ।

उपरोक्त सभी लोग छोलिया नृत्य का काम करते थे जो कि पिथौरागढ़ से शादी के बाद अपने घर को वापस जा रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बरात में डीजे को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भिड़े, दूल्हा सहित 14 लोग घायल, दुल्हन ने शादी से किया इनकार,बिना दुल्हन के बैरंग लौटा वर पक्ष।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]