बाबा तरसेम की हत्या में प्रयुक्त राइफल आरोपी दिलबाग सिंह की निशानदेही पर शाहजहांपुर से की गयी बरामद, हत्याकांड में अब तक 9 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
नानकमत्ता, संवाददाता। ध्धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या में प्रयुक्त 315 बोर की राइफल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी दिलबाग सिंह को लेकर शाहजहांपुर गई थी, जहां से राइफल बरामद कर ली है।बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को डेरा परिसर में घुसकर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश हत्या के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने दिलबाग सिंह निवासी कबीरपुर, निगोही शाहजहांपुर को प्रमुख षड्यंत्रकारी बताते हुए गिरफ्तार किया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस के अनुसार बदमाश हत्या कर दिलबाग के घर गए थे। हत्या में प्रयुक्त राइफल दिलबाग ने छिपा दी थी। यह राइफल दिलबाग व सुल्तान सिंह ने बाजपुर के दो आरोपियों से दिलवाई थी। पुलिस ने शूटरों को दिलबाग से मिलाने वाले सुल्तान सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गदाफार्म, बिलासपुर, रामपुर को लीड षड्यंत्रकारी बताया है।पुलिस ने दिलबाग और सुल्तान को रिमांड पर लिया है। सुल्तान का शूटरों से सीधा सम्पर्क था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस को घटना के दिन सुल्तान के शाहजहांपुर फार्म हाउस में दोनों की लोकेशन एक साथ मिली थी। पुलिस सुल्तान से रिमांड के दौरान इसी को लेकर जानकारी जुटा रही है। पुलिस सुल्तान को हार्ड कोर क्रिमिनल बताते हुए उसे कंट्रोल करने वाले तक पहुंचने में जुटी है। सूत्र बताते हैं कि रिमांड पर लिए गए दिलबाग व सुल्तान से कई इनपुट मिले हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रिमांड पर लिए दिलबाग की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त राइफल शाहजहांपुर से बरामद कर ली है। दोनों से एसआईटी पूछताछ कर रही है। गुरुवार को दोनो की रिमांड समाप्त हो जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
डेरा प्रमुख अनूप सिंह को नामजद करने का विरोध
गदरपुर। नानकमत्ता धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नवाबगंज रतनपुरा कार सेवा डेरा प्रमुख अनूप सिंह को संदिग्ध के तौर पर नामजद करने का विरोध किया गया। सोमवार को नवाबगंज गुरुद्वारा सभागार में आयोजित सभा में वक्ताओं ने डेरा प्रमुख अनूप सिंह को नामजद किए जाने पर रोष जताया। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग करते हुए उनका नाम मुकदमे से हटाने की मांग उठाई। इसके बाद उनके समर्थन में रैली निकाली गई। सभा में मलकीत सिंह बाजवा, परमजीत सिंह भिंडर, सुरिंदर सिंह संधू अफजलगढ़, मनप्रीत सिंह संधू पीलीभीत, अस्मिता चौहान अफजलगढ़, दलविंदर सिंह अमरिया, जसविंदर सिंह मलसी, परगट सिंह, ज्ञानी सुरिंदर सिंह, डॉ. दलजीत सिंह किच्छा, बलजीत सिंह बिट्टू, कश्मीर सिंह, लखविन्दर सिंह, प्रोफेसर कश्मीर सिंह आदि रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस की 12 टीमों ने खंगाले 1500 से अधिक सीसीटीवी, लेकिन अब भी मास्टरमाइंड तक क्यों नहीं पहुंचे हाथ?
हत्यारों ने 28 मार्च को नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की दिन दहाड़े हत्या कर राज्य को दहला दिया था। वहीं तरसेम सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड तक पुलिस 20 दिनों बाद भी नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने सुल्तान व सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फरार शूटर सर्वजीत सिंह की तलाश में पुलिस की 12 टीमें कई राज्यों में डेरा डाले हैं।उप्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान में डाला डेरा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa