टनकपुर बनबसा में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया, CM को देखने के लिए उमड़ी भीड़। सीएम बोले – भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर…!
बनबसा टनकपुर -अल्मोड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को बनबसा पहुंचे। बनबसा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बनबसा से सड़क मार्ग द्वारा टनकपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ । बनबसा स्टेडियम से लेकर टनकपुर तुलसीराम चौराहे निकले इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महिलाएं में नया जोश देखने को मिला तो वही मुख्यमंत्री के इस रोड शो में बड़ी संख्या में युवा बाइक रैली दिखें । इधर बनबसा से लेकर टनकपुर तक निकले मुख्यमंत्री धामी के इस रोड शो में सड़क के दोनों लोगों की बड़ी संख्या दिखी वही सड़क किनारे अपने घरों से महिलाएं बुजुर्ग और बच्चों ने मुख्यमंत्री धामी का हाथ मिलाकर अभिनंदन किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बनबसा में स्थित मिनी स्टेडियम में पहुंचे जहां भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान हजारों बाइक सवार समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रैली निकाली । जो बनबसा से टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए टनकपुर की तरफ निकाली गई ।
राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद गलियारों से होते हुए जनता का अभिवादन करते हुए तुलसी चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने हजारों की संख्या में पहुंचे जनता को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरुआत में कहा कि मोदी जी ने आप सबको प्रणाम भेजा है आप सबको राम राम भेजा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को चुनाव होने वाला है और इस साल का चुनाव एक नए भारत का चुनाव होने वाला है और इस चुनाव में उत्तराखंड से एक ही आवाज आ रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुख्यमंत्री धामी ने कहा मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और पांचों की पांचों सीटों को भारी बहुमत से जीता कर भेजना है । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मोदी जी उत्तराखंड में अनेक योजनाएं को लाए हैं चाहे वह हर घर जल योजना हो या लखपति दीदी योजना हो वह अन्य योजनाएं हो । और सनातन के विरोधी तमाम तमाम तरह की अफवाहें फैलाने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पांचो की पांचो सीटें भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
भारतीय जनता पार्टी की आने वाली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को उत्तराखंड की भूमि से बहुत लगाव है उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत जिले में हो रहे विकास कार्यों को भी गिनाया जिसमें पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालु वह ग्रामीणों के लिए खेत खेड़ा नायकगोठ के बीच बन रहे किरोडा पुल के बारे में भी कहा व शारदा तट पर हो रहे विकास कार्य के बारे में भी बताया। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी बात कही। और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आप फिर भारतीय जनता पार्टी को जीतायेगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa