संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव मनाया बड़ी धूमधाम से,बच्चों ने देशभक्ति और कुमाऊंनी गीत व नृत्य से लोगों को किया मंत्रमुग्ध।
खटीमा उधम सिंह नगर। संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल बिगराबाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमां के साथ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति और कुमाऊंनी गीत व नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक विनोद राजपूत एवं हरीश तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर नाटक के माध्यम से जागरूक किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
प्रधानाचार्य पूनम राजपूत ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखते हुए आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रा चंद ने किया। इस दौरान मधु कापड़ी, किरन, जैसिका, खुशबू मिश्रा, धर्मेंद्र राणा, ज्योति चंद, ललित बोरा, ललिता कन्याल, भरत रावल, कमला रावल, दीक्षा, शांति भट्ट, कलावती, पूनम भंडारी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa