World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

सीमांत खटीमा के मुख्य मार्ग में पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पत्थरबाजों के पत्थर बरसाने मामले में हिन्दू वादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट का किया घेराव

सीमांत खटीमा के मुख्य मार्ग में पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पत्थरबाजों के पत्थर बरसाने मामले में हिन्दू वादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट का किया घेराव।

खटीमा में सीसीटीवी कैमरे में कैद पत्थरबाजों की आ रही तस्वीरें हैरान करने वाली हैं।

ऐसा पहली बार है हुआ जब इन पत्थरबाजों के निशाने पर पूर्णागिरी धाम जा रहे श्रद्धाल रहें।

उत्तराखंड की जननी कहें जाने वाले अमन शांति पसंद खटीमा में पहली बार ऐसा देखने को मिला है। ज़ब अमन शांति की मिसाल रहें सीमांत खटीमा के मुख्य मार्ग में पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पत्थरबाजों नें पत्थर बरसाए हैं। इन पत्थर बाजों के निशाने पर पूर्णागिरि जा रहें श्रद्धालु चोटिल और घायल भी हुए हैं। जिनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Update नानकमत्ता-गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता  साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी तीन गोलियां,बाबा की हुई मौत????????  देखिये लाइव वीडियो

खटीमा,उधम सिंह नगर । मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर टनकपुर रोड पर एक धार्मिक स्थल के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना के बाद शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की उनका आरोप था कि इस घटना को विभिन्न राज्यों से पूर्णागिरी मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं में भय पैदा करने लिए सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। लोगों के विरोध के चलते पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए  भावुक, नमन आँखे से दी बाबा को अंतिम विदाई।

 

आक्रोशित लोगों ने कहा कि शुक्रवार को श्रद्धालु टनकपुर जा रहे थे। खटीमा में टनकपुर मार्ग स्थित एक धार्मिक स्थल के सामने उन पर पत्थर फेंके गए। इससे एक महिला श्रद्धालु घायल हो गई। वीडियो फुटेज में धार्मिक स्थल के बाहर आकर पत्थर फेंकना और फिर अंदर घुस जाना दर्शाता है कि उनको उकसाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल के अंदर चल रहा संस्थान ऐसे विचार के युवाओं को तैयार करने का प्रशिक्षण केंद्र बन रहा है, जो कि खटीमा के लिए भविष्य में खतरे का संकेत है। उन्होंने दोनों केंद्रों को तत्काल बंद कराने की मांग की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नानकमत्ता हत्याकांड- यूपी और पंजाब से जुड़ें है बाबा तरसेम के हत्यारों के तार,हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे गए सशस्त्र बदमाश।

एसडीएम रवींद्र बिष्ट ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने कहा कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Big breking नानकमत्ता बाबा तरसेम मर्डर केस में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज, आरोपितों में पूर्व आईएएस का नाम भी शामिल।

 

हम भी चाहते हैं कि अमन शांति पसंद इस खटीमा क़ो अब किसी की बुरी नजर ना लगें.. फिर कभी इस तरह की निंदनीय घटना को अंजाम देने और पत्थर उठाने से पहले समाज के लिये नासूर बन रहें उपद्रवी सौ बार सोचे।

हिमांशु कन्याल– जिला संयोजक बजरंग दल।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

माँ पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर फेंकें पत्थर, एक महिला श्रद्धालु हुई चोटिल,विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम का घेराव कर दी आन्दोलन चेतावनी।

इस दौरान रंदीप सिंह पोखिरया प्रान्त सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, गौरीशंकर अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष खटीमा, शांति पांडेय, शिव शंकर भाटिया,बजरंग दल के जिला संयोजक  हिमाांशु कन्याल ,नगर अध्यक्ष सोनू दत्ता, रोशन रावत, हेमा कन्याल, प्रदीप सिंह, ओमकार बिष्ट, आनंद सामंत, पार्वती चंद, बसंती थापा, सूरज धामी, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप ठाकुर,  सतीश गहतोड़ी, ओमकार बिष्ट,, विजय कुमार गुप्ता
पार्वती चंद, बसंती थापा, शिवशंकर भाटिया, सूरज धामी, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र, रामप्रवेश, राजपाल, दीपक आदि थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड – लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला,सूटकेस में लाश लेकर जंगल में लगाया ठिकाना।

जामा मस्जिद कमेटी के प्रशासक कामिल खान ने शनिवार को एसडीएम रवींद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर शुक्रवार देर रात श्रद्धालु महिला पर पत्थर मारने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

बाबा तरसेम हत्याकांड के खुलासे में लगी 11 टीमें, तीन एसपी और पांच सीओ समेत 83 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों शामिल,अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने झौंकि पूरी ताकत।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]