मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, रात दो बजे से ही मुख्य मंदिर में दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी लगी लाइनें।

मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, रात दो बजे से ही मुख्य मंदिर में दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी लगी लाइनें।

टनकपुर(चंपावत)।उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि 2024 मेले के पहले दिन ही बूम से लेकर भैरव मंदिर तक की पार्किंग फुल रहीं।मंगलवार दोपहर बाद मेले में श्रद्धालुओं का आना बढ़ गया।मेले में  पैदल मार्ग पर भी खासी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही रही।मां पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर में सोमवार रात दो बजे से श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।धाम क्षेत्र में होली की रात सोमवार से ही खासी संख्या में वाहनों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ जो मंगलवार को मेले के शुभारंभ के बाद और तेज हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18084

जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल, खोया-पाया केंद्र, प्याऊ, पुलिस सुरक्षा, सफाई आदि कार्य शुरू हो गए। सोमवार देर रात से ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक प्रशासन की ओर से लाइट भी चालू करा दी गई। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिल रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि सुबह मंदिर की सफाई के लिए कुछ समय को छोड़कर 24 घंटे दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17757

मेले क्षेत्र में  जिला पंचायत की ओर से ठुलीगाड़ में निर्धारित भंडारा स्थल पर छह जगहों पर संस्थाओं और समाजसेवियों ने भंडारे लगाए। मेले के शुभारंभ पर रुलीगाड़ में भंडारा शुरू होते ही श्रद्धालुअें ने भोजन और फल आदि प्रसाद ग्रहण किया। बूम में भी भंडारे के लिए अगल से स्थान बनाया गया है। चैत्र नवरात्र में अधिक संख्या में भंडारा लगने की संभावना है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17794

बोले श्रद्धालु- मां करती हॅं उनकी मुराद पूरी
पूर्णागिरि धामटनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले में होली खत्म होते ही यूपी के अनेक जिलों से मां के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु खासे उत्साहित नजर आए। सुल्तानपुर से 25 वर्षों से लगातार परिवार के साथ आ रहीं मंजू  ने बताया कि मां के दर्शन के लिए सुल्तानपुर से एक बस से करीब 70 लोग आए हैं। वे लोग हर साल आते हॅैं, मां उनकी मुराद पूरी करती हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17781

इसी तरह हरदोई से से आए आत्माराम ने बताया कि उनका परिवार खेती करता है। वह होली खत्म होते ही सेामवार को यहां आए और आज (मंगलवार) मां के दर्शन किए। इसी तरह  हरदोई, कानपुर ,लखनऊ ,अयोध्या, बाराबंकी, , बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत समेत अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं के जत्थे मां के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। इससे माहौल भक्तिमय बना रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17718

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर का खटीमा में भाजपाइयों ने की भव्य स्वागत, कैम्प कार्यालय में सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिये निर्देश।