दुखद ख़बर- बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को रौंदा,होली की खुशियां बदली मातम में, कार कूड़ेदान से टकराई, दिल्ली के युवक समेत तीन की मौत और चार घायल

दुखद ख़बर- बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को रौंदा,होली की खुशियां बदली मातम में, कार कूड़ेदान से टकराई, दिल्ली के युवक समेत तीन की मौत और चार घायल।

हल्द्वानी (नैनीताल) आज सुबह तड़के हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर होली की सुबह मातम में बदल गई। नैनीताल के हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड पर देवाशीष होटल के पास एक तेज रफ्तार कार मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को रौंदते हुए कूड़ेदान से टकरा गई। कार चालक का नशे में होना बताया जा रहा है इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग बेकाबू कार की चपेट में आ गए।जबकि चार लोग घायल होना बताये जा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18064

सोमवार सुबह चार बजे हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार संख्या DL 4CAH 8976 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इसी बीच कार कूड़ेदान से टकरा गई, हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो पैदल चल रहे राहगीरों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। चारों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17973

हादसा आज सुबह 3:35 के समय की बतायी जा रही है जब तेज रफतार दिल्ली नंबर की कार नैनीताल रोड को जा रही थी फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया वही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17785

कार सवार लोगों के नाम-

तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)   अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)    करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)      आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली (घायल)      स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली (मृतक)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17905

सड़क पर पैदल घूम रहे लोग
जगजीवन (68) निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी (मृतक)
पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी (मृतक)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18057

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।