यहां होली में आलू के गुटके खाने पड़े महंगे,एक ही गाव के 25 लोग हुए फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार,अस्पताल में चल रहा पूरे गाव के ग्रामीणों का इलाज।
बागेश्वर ( उत्तराखंड) बागेश्वर के सिल्ली गाव के लोगो को होली में आलू के गुटके खाने पड़े महंगे, गाव के 25 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुवे. बैजनाथ अस्पताल में चल रहा पूरे गाव के ग्रामीणों का इलाज।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बागेश्वर के सिल्ली गाव के 25 लोग होली आयोजन में फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए। बता दे की कत्यूर घाटी की कई गाव की होली प्राचीन मंदिर कल्पेश्वर में जाकर होली गायन करते हैं, सिल्ली गाव के लोगो ने भी होली गायन किया उसके बाद वहीं पर आलू से बनी आलू गुटके खाये, जिसके बाद सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गयी, जब ज्यादा बिगड़ने लगी तो बैजनाथ हॉस्पिटल में एक एक करके 25 लोग एडमिट हो गए ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बैजनाथ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि आलू से बनी सब्जी आलू के गुटके खाने से सभी ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी है , फूड पोइजन का मामला है। सभी की हालत अभी ठीक लग रही है सभी का इलाज किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa