खटीमा- नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की छात्रा अन्तरा गैड़ा समेत तीन छात्राओं का सब जूनियर बालिक राष्ट्रीय कबड्डी कैंप के लिए हुआ चयन।

खटीमा- नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की छात्रा अन्तरा गैड़ा समेत तीन छात्राओं का सब जूनियर बालिक राष्ट्रीय कबड्डी कैंप के लिए हुआ चयन।

खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की तीन छात्राओं का सब जूनियर बालिक राष्ट्रीय कबड्डी कैंप के लिए चयन हुआ है।
स्कूल की छात्रा अन्तरा गैड़ा, नेहा चन्द व साक्षी चंद का चयन उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन की सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। छात्राएं 30 मार्च तक हरिद्वार में चल रहे कैंप में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी का आयोजन पाटलिपुत्र स्टेडियम पटना बिहार में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17872

छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशिका सुरेन्दर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, कोच आशिक अली, एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेंदर सिंह, मधुमिता मुखर्जी, रश्मि पहवा, मंजू भट्ट, मोनिका चंद, अभिषेक भटनागर, मोहित राजपूत, मो. उस्मान बाबर, बीके थापा, मीनू सक्सेना, ममता चंद, कृपाल चंद, दिनेश चिल्कोटी, नवीन चंद, दीपक गुंबर आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17905

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]