दुखद- नागा रेजीमेंट के हवलदार संतोष कुमार जोशी हुए पंचतत्व में विलीन,बनबसा के शारदा घाट में सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

दुखद- नागा रेजीमेंट के हवलदार संतोष कुमार जोशी हुए पंचतत्व में विलीन,बनबसा के शारदा घाट में सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

खटीमा। हार्ट अटैक से दो नागा रेजीमेंट के हवलदार संतोष कुमार जोशी का लेह(लद्दाख) में निधन हो गया था। सोमवार की रात्रि हवलदार जोशी का पार्थिव शरीर उनके आवास चकरपुर पचौरिया पहुंचा। पार्थिव शरीर के पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चले कि पचौरिया चकरपुर निवासी दो नागा रेजीमेंट के हवलदार संतोष कुमार जोशी(46) पुत्र कुष्णानंद जोशी का 16 मार्च की रात्रि हार्ट अटैक पड़ने से लेह(लद्दाख) में निधन हो गया था। सोमवार की रात्रि दो नागा रेजीमें के कैप्टन गुरदेव सिंह, नायब सूबेदार गणेश चंद व सिपाही विकास पाल पार्थिव शरीर लेकर उनके आवास पहुंचे। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही पत्नी माया जोशी बेसुध हो गई। परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हवलदार को अंतिम संस्कार बनबसा शारदा घाट में सैनिक सम्मान के साथ किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17264

मंगलवार की सुबह बनबसा कैंट छावनी में तैनात 26 राजपूत रेजीमेंट के जवान मृतक हवलदार जोशी के आवास पहुंचे। जहां अंतिम दर्शन के लिए रखे पार्थिव शरीर पर जवानों एवं क्षेत्र के लोगों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजपूत रेजीमेंट के जवानों में आवास पर जोशी के पार्थिव शरीर पर सलामी दी। इसके बाद सेना के वाहन में पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए बनबसा घाट ले जाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16543

बनबसा शारदा घाट पर जोशी के पार्थिव शरीर को दो नागा रेजीमेंट के कैप्टन गुरवीर सिंह ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार हिमांशु जोशी एवं पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद 26 राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने हवलदार जोशी को सलामी देते हुए तीन राउंड हवा में फायर किया। साथ ही सेना के जवानों ने मृतक हवलदार जोशी के बड़े पुत्र मयंक जोशी को ससम्मान तिरंगा सौंपा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। इसके बाद हवलदार जोशी का अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि पुत्र मयंक जोशी व नवल जोशी ने दी। मृतक हवलदार जोशी के बड़े भाई हरीश जोशी व गोविंद जोशी वर्तमान में असम राइफल्स में कार्यरत है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17324

इस दौरान राममूर्ति अस्पताल भोजीपूरा बरेली के डीन डॉ. ललित सिंह रूमाल, पूर्व ग्राम प्रधान मोहन जोशी, भुवन जोशी, कैलाश पांडेय, सुभाष चंद, जितेंद्र चंद, राजू ठकुराठी, डीके जोशी, पीएन जोशी, लक्ष्मी दत्त, पूरन चंद्र जोशी, हीरा बल्लभ जोशी, रामी चंद, किशन सिंह, भरत सिंह, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे। 

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17451

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]