टैक्सी की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी,05 लाख रुपए कीमत की चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत उधम सिह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व SOG की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
05 लाख रुपए आंकी गई है बरामद चरस की कीमत।
चरस तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार बरामद।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17785
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प महोदय के निर्देशन में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस एंव SOG की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19/03/2024 को अभियुक्त अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मजूली पो0 पहाड़पानी जिला नैनीताल को 1.002 किलोग्राम अवैध चरस के मय अल्टो कार सं. UK 04 AG 5465 के गिरफ्तार किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17859
उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा मुकदमा FIR N. 70/2024 धारा 8/20/60NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त – अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मजूली पो0 पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल
बरामदा माल – 1.002 किलोग्राम अवैध चरस मय अल्टो कार सं. UK 04 AG 5465
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17781
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





