लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने कस ली कमर, सीमाओं पर पुलिस का पहरा, सांय-सांय करते हुए दौड़ा ले जा रहे थे कार, पुलिस ने रोक कर देखा तो उड़ गये होश।
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। जिले और राज्य की सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा लग गया है। अब कोई भी संदिग्ध प्रदेश में नहीं घुस सकेगा और बिना जांच के वाहन भी नहीं चलेंगे। रविवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर यूपी की सीमाओं पर पुलिस टीमों ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
रुद्रपुर में रामपुर रोड, पुलभट्टा, सितारगंज में कठंगरी, सरकड़ा चौकी, बिज्टी मार्ग, नानकमत्ता में प्रतापपुर चौकी, खटीमा में पीलीभीत मार्ग, गदरपुर, बाजपुर दोराहा, काशीपुर में ठाकुरद्वारा मार्ग एवं जसपुर में यूपी को जाने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस तैनात कर वाहन चेकिंग कर रही है। संदिग्धों के आने-जाने पर भी पूरी निगरानी बरती जाएगी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा के सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सीमा पर न्यूरिया की ओर से आ रही कार (यूके06बीई-9223) से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। हालांकि कार सवार दंपती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने दंपती के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार को सीज कर दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सीमा पर न्यूरिया की ओर से आ रही कार (यूके06बीई-9223) से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। हालांकि कार सवार दंपती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने दंपती के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में आरक्षी हरेंद्र थापा, विपिन सिंह एवं रवी कुमार शामिल थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa