पुलभट्टा किच्छा उधम सिंह नगर में एसटीएफ 300 किलोग्राम डोडा और साढ़े पांच किलो अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
मादक पदार्थ करीब 03 कुन्तल डोडा पोस्त , तथा 05 किलो 322 ग्राम अफीम मामले में अभियुक्तगण पर धारा 8/18/60 NDPS के तहत मुकदमा किया दर्ज।
गाडी आयसर कैण्टर नम्बर UP22AT-4822 मादक पदार्थ लाया रुद्रपुर से किच्छा की तरफ जा रहा था तो रुद्रपुर से किच्छा पहुंचा तो में पकड़ा गया ।
झारखण्ड से भारी मात्रा में डोडा तथा अफीम लाकर केलाखेडा बाजपुर क्षेत्र में तस्करी की जा रही है, यह तस्करी बडे वाहनों में कबाड़ के साथ कि जाती हैं।
देहरादून। एसटीएफ ने 300 किलोग्राम (तीन कुंतल) डोडा पाउडर एवं साढ़े पांच किलो अफीम के साथ दो तस्करों को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से गिरफ्तार किया है। तस्करों द्वारा झारखण्ड की राजधानी रांची से एक कैण्टर के जरिये माल ले जाया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम डलपुरा थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर व लवजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 5.5 किग्रा अफीम व 03 कुन्तल डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17785
इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी थी। दोनों ही अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि झारखण्ड की राजधानी राँची से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे,जिसकी खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। क्योंकि चुनाव व होली का टाइम है ऐसे में तस्करों को भारी मुनाफा होने की उम्मीद थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17781
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार, प. बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आते हैं। इस बार वे रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गये थे और वापसी में राँची से ड्रग भरकर ला रहे थे। ताकि यहाँ उसे होली व चुनाव के समय पर भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17697
एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 के0जी0 मठपाल व मुख्य आरक्षी रविन्द्र बिष्ट तथा सर्विलांस में अ0उ0नि0 प्रकाश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियुक्तों के पास से 05.5 किलो अफीम व 03 कुन्तल डोडा व आयशर कैंटर वाहन संख्या यूपी 22 एटी 4822 को बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल टीम को 25000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17757
इस दौरान निरीक्षक एम०पी० सिह, निरीक्षक अरुण कुमार उ0नि0 के०जी० मठपाल, उ0नि0 बृजभूषण गुररानी, ए०एस०आई प्रकाश भगत, हे०कानि० गोविन्द सिह, हे०कानि० रियाज अख्तर, हे0कानि० महेन्द्र गिरी, हे०कानि० किशोर कुमार, हे०कानि० दुर्गा सिह पापडा, कानि० मोहित वर्मा, कानि0 गुरुवन्त सिह, कानि० दीपक भट्ट, चालक हे0कानि० जगपाल सिह, हे0कानि0 रविन्द्र बिष्ट आदि शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/17794

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa