सड़क पर मिले जरुरी दस्तावेजों व नगदी से भरे पर्स को लौटाकर अमर उजाला खटीमा के वितरक एजेंसी के स्वामी खुशाल गैंडा ने पेश की ईमानदारी की मिशाल।
जरुरी दस्तावेजों से भरे पर्स के रोड पर गिरे मिलने पर फोन की सहायता से पर्स को किया सकुशल सुपुर्द, पाई भूरी-भूरी प्रशंसा।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) सीमान्त खटीमा में रोडवेज के पास महत्वपूर्ण कागजात एवं 4000 की नगदी से भरा पर्स रोड पर गिरा मिला। पर्स मे मिले कागजातों के अवलोकन करने पर पर्स किसी लोहाघाट निवासी का मालूम हुआ जिसमें आधार कार्ड , लाइसेंस व अन्य दस्तावेज थे। मोबाइल नम्बर अंकित था। उक्त व्यक्ति से मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया और पर्स मिले होने की सूचना दी गई, महत्वपूर्ण कागजात से भरे पर्स को सकुशल सुपुर्द किया गया। उनकी ईमानदारी देख वहां मौजूद यात्रियों को बहुत खुशी हुई जिस पर खुशाल सिंह का धन्यवाद किया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa