स्वास्थ्य महानिदेशालय ने लंबे समय से प्रदेश के अस्पतालों से नदारद 35 डाॅक्टरों को किया बर्खास्त, ऊधम सिंह नगर के सबसे अधिक 12 डाॅक्टर भी शामिल।
देहरादून (उत्तराखंड) स्वास्थ्य महानिदेशालय ने लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से गायब चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कठोर रुख अपनाते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर जिले के 12 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही 7 अन्य डॉक्टरों को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर अंतिम नोटिस दिया गया है। पूरे प्रदेश में 35 डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है, इसमें सबसे ज्यादा डॉक्टर ऊधमसिंह नगर के हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस संबंध में नौ फरवरी को आदेश जारी किए थे। ऊधमसिंह नगर जिले से बर्खास्त किए गए डॉक्टर पिछले दो साल से अधिक समय से अनुपस्थित चल रहे थे। ये डॉक्टर नियुक्ति मिलने के पश्चात कुछ ही महीनों तक अस्पतालों में अपनी सेवाएं देकर बिना बताए ही चले गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन डॉक्टरों को तीन बार कारण बताओ नोटिस भी दिया गया।लेकिन इन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद शासन ने इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पूरे प्रदेश में ऐसे 35 डॉक्टर बर्खास्त किए गए हैं। इसमें ऊधमसिंह नगर के 12, नैनीताल के तीन, देहरादून के तीन, पिथौरागढ़ के तीन, चम्पावत के दो, बागेश्वर के दो, हरिद्वार के तीन, रुद्रप्रयाग का एक, पौड़ी के दो, उत्तरकाशी का एक, चमोली का एक, टिहरी गढ़वाल के दो डॉक्टर शामिल हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa