खटीमा- दो भालुओं ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव वाले घायल का इलाज जारी, दो दिन में भालू के हमले की दूसरी घटना।
■ दक्षिणी जौलासाल रेंज के जंगल में मवेशियों को चराने गया था, अस्पताल में भर्ती, दो दिन में भालू के हमले की दूसरी घटना , जंगलों में न जाने की कराई गई मुनादी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा,( उधम सिंह नगर )। दक्षिणी जौलासाल रेंज में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण पर दो भालुओं ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
गुरुवार को एचताबिही निवासी 45 वर्षीय प्रताप सिंह राणा मवेशियों को चराने गांव से लगे जंगल में गया था। नदी किनारे मवेशियों को चुगता छोड़ प्रताप कुछ दूर जाकर बैठ गया। इसी दौरान झाड़ी में छिपकर बैठे दो भालुओं ने अचानक प्रताप पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उसकी ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख दोनों भालू जंगल की ओर भाग गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ग्रामीणों ने घायल को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हालचाल जाना। डॉ. निशिकांत ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
घटना 2 — ग्रामीणों ने घायल को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि, बुधवार को सुरई रेंज में वन निगम के एक श्रमिक पर भी भालू ने हमला कर दिया था।
खटीमा। सुरई रेंज से सटे गांवों में वन विभाग द्वारा मुनादी कराई गई। ग्रामीणों से जंगलों में प्रवेश नहीं करने की अपील की गई। गुरुवार को रेंज अधिकारी आरएस मनराल के निर्देश पर ऊंचीमहुवट, संतना, भुडरिया एवं बरी गांव में मुनादी कराई गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं बुधवार को सुरेश हलदार को भारामल पुलिस चौकी के पास सुरई रेंज के कम्पार्ट संख्या 38 में भालू ने हमला कर घायल कर दिया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa