खटीमा- हल्द्वानी वन प्रभाग में तैनात वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनों में मचा हड़कंप।
टनकपुर(चंपावत)- हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी में तैनात वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक सूचना के आधार पर मौत तमंचे से गोली लगने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।वन कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है। गोली कैसे चली इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल वन व पुलिस टीम वन कर्मी की मौत कैसे हुई इस जांच में जुट गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उक्त घटना के उपरांत वन बीट अधिकारी के शव को उनके सरकारी आवास से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक वन कर्मी नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाला है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी (35) का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया स्थित सरकारी आवास में मिला। हरीश चंद्र जोशी अविवाहित थे। उनका अप्रैल में विवाह होना था। बताया गया कि गोली लगने से उनकी मौत हो गई। गोली खुद चलाई या किसी ओर ने इसका अभी पता नहीं चल सका है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी का शव को टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। वहीं मौत की खबर लगने से परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।इस घटना के बाद वन अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।फिलहाल वन कर्मी की मौत से विभागीय कर्मचारियों में भी शोक की लहर है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa