बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार। कस्टडी में लेकर हल्द्वानी पहुंची नैनीताल पुलिस। ???????? देखिये वीडियो।
SSP NAINITAL की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,
बनभूलपुरा हिंसा के वांछित अभियुक्त अब्दुल मालिक को नैनीताल पुलिस दिल्ली से कर लाई गिरफ्तार
अब तक 82 उपद्रवियों को भेजा गया सलाखों के पीछे
DGP, DIG, SSP ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत
उत्तराखण्ड में नैनीताल पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने आज वनभूलपूरा के मुख्य आरोपी अब्दुल मालिक समेत मो.फुरकान और सालिद को गिरफ्तार किया है।उनपर जनभावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि तीनों को हल्द्वानी लाया गया है और जल्द उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम पर पुलिस अधिकारियों की तरफ से इनामों की बौछार हो गई है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभुलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान 8 फरवरी की शाम हुए उपद्रव में पत्थर, पैट्रोल बम और तमंचों से गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने तीन एफ.आई.आर.दर्ज की थी। इसमें पुलिस जवान, नगर निगम कर्मचारियों और पत्रकारों के साथ ही तमाशबीनों पर हमला कर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल किया गया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उपद्रवियों ने बनभूलपूरा थाने को आग के हवाले कर दिया था। उस समय थाने में प्रशासन, पुलिस और पत्रकार मौजूद थे। घटनास्थल पर हुए उपद्रव में कई लोग चोटिल हो गए और इसके रिएक्शन में कार्यवाही करते हुए उपद्रव में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। तब जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश पर कर्फ्यू और उपद्रवियों को ‘शूट एट साइट’ का फरमान जारी किया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रशासन और पुलिस ने मलिक के बगीचे के स्वामी और उनके शौहर के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया। तभी से गिरफ्तारियों और लुटे गए माल की गिरफ्तारियां शुरू हुई। अबतक पुलिस ने मामले में 81 गिरफ्तारियां कर ली हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार करने वाली टीम पर इनांम की बौछार लगा दी है। अब मामले में केवल मुख्य आरोपी के पुत्र की गिरफ्तारी शेष है।
गिरफ्तारी टीम-1. उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।, 2. उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ। ,3. हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0। ,4. कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0। पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa