” विधायक जी में राजू जिंदा हूं ” पिता ने जमीन के लालच में मुझे मृत दर्शाकर पुस्तैनी जमीन हथियाने का रचा डाला कुचक्र, विधायक से न्याय की गुहार लगाता मृत दर्शाया व्यक्ति।????????देखिये वीडियो।
पांवों में रस्सियों से बंधी चप्पलें आखों में आसुओं की बरसात, अपने जिंदा होने के सबूत के साथ विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा न्याय की गुहार लगाता मृत दर्शाया गया राजू ????????
खटीमा (उधम सिंह नगर) विधायक जी मेरे पिता ने जमीन के लालच में मुझे मृत दर्शाकर पुस्तैनी जमीन हथियाने का कुचक्र रचा है। शासन प्रशासन को भेजे अपने प्रार्थना पत्र की प्रति दिखाते हए राजू सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम विचुवा उप तहसील नानकमत्ता ने यह गुहार नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा से की है। विधायक राणा परिवार रजिस्टर में मृत दर्शाए गए राजू सिंह के मामले की जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी नानकमत्ता से मांगी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पीड़ित राजू ने बताया कि उसके पिता का नाम ग्राम पंचायत सिद्धानवदिया बिकास खण्ड सितारगंज जिला उधम सिंह नगर में परिवार रजि० दर्ज है। जिसमें विवरण मेरे भाई कक्का सिंह की मृत्यु हो चुकी है। और मेरे नाम राजू सिंह के स्थान पर होशियार सिंह नाम दर्ज करा रखा है। और मेरे पिता अमर सिंह पुत्र श्री हाकम सिंह, दादी जवाली कौर पत्नी हाकम सिंह एवं बचन सिंह पुत्र हाकम सिंह, संतोख सिंह पुत्र हाकम सिंह के द्वारा दादा के नाम भूमि हड़पने के लालच में मेरा नाम होशियार सिंह दर्ज करवाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया है। जबकि मैं राजू सिंह वर्तमान में जीवित हूँ जबकि होशियार सिंह मेरे पिता का पुत्र नही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विधायक राणा की आवास भूड़ खटीमा में उनसे मिले राजू सिंह व उसकी पत्नी विमला कौर ने बताया कि उसके पिता ने उसका विवाह नानकमत्ता गुरुद्वारे में कराया था। शादी करने के बाद उसको घर से निकाल दिया और वह अपनी ससुराल में कच्चा आवास बना कर रहने लगा। उसके पास न तो मतदाता पहचान पत्र है और न ही राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर में भी उसका नाम नहीं है। उसके पिता ने परिवार रजिस्टर में उनके नाम के स्थान पर किसी अन्य का नाम दर्ज करवाया है। पीड़ित ने विधायक राणा से वोटर कार्ड, परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने तथा राशन कार्ड बनवाने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पीड़ित राजू ने उपजिलाधिकारी नानकमत्ता, सितारगंज को पत्र भेजकर पिता द्वारा मृत घोषित की जांच कर जीवित घोषित करने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa