मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में हुए हिंसात्तामक घटना के हालातों की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दी जानकारी
खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में हिंसात्मक घटना में घायलों पुलिस कर्मियों , नगर निगम कर्मियों, प्रशासन अमला और पत्रकारों से मिल कर उनका स्वास्थ्य का हाल चाल जानने के उपरांत शुक्रवार देर शाम खटीमा पहुंचे। लोहियाहेड स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को हल्द्वानी के ताजा हालातों की टेलीफोन के माध्यम से जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हल्द्वानी हिंसा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल पल जानकारी ली जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कैम्प कार्यालय में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी और सीडीओ के बैठक कर उनको उधम सिंह नगर में हालात सामान्य बनाये रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में सीडीओ मनीष कुमार,पीसीएस आशीष भटगई, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चन्द्र जोशी आदि मौजूद थे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa