खटीमा-भारत-नेपाल सीमा स्थित मेलघाट में 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद की सामग्री की वितरित।
खटीमा। भारत-नेपाल सीमा स्थित मेलघाट में सशस्त्र सीमा बल ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद का सामान वितरित किया। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर उप कमांडेंट अनुराग की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर आम नागरिकों के उत्थान के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल डी-कंपनी मेलघाट द्वारा मेलाघाट में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कर मेलाघाट, सिसैया, वनमहोलिया, बगुलिया तथा बलुआ खैरानी के युवाओं के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया। साथ ही उनको क्रिकेट, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन आदि से संबंधित खेलकूद का सामान वितरित किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उप कमांडेंट अनुराग ने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों तथा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आगे भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए उन्हें नशा से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान उप निरीक्षक वेद प्रकाश, उपनिरीक्षक गोपी कृष्ण नौटियाल, धर्मेंद्र दास, रिनचेन भूटिया, बैजनाथ, सुनील कुमार सिंह, विष्णु, प्रेम कुमार, राम बिहारी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa