बहराइच में डिस्ट्रिक्ट की तीसरी केबिनेट बैठक में लायंस क्लब खटीमा सेवा को 2022-23 में विशिष्ट सेवा कार्य करने पर क्लब एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा,

बहराइच में डिस्ट्रिक्ट की तीसरी केबिनेट बैठक में लायंस क्लब खटीमा सेवा को 2022-23 में विशिष्ट सेवा कार्य करने पर क्लब एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा।

खटीमा(उधम सिंह नगर) लायंस क्लब खटीमा सेवा को 2022-23 में विशिष्ट सेवा कार्य करने पर क्लब एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा गया। लायंस इंटरनेशनल से आये इस अवार्ड को क्लब की टीम ने बहराइच में प्राप्त किया। बहराइच के लीज़र रिसोर्ट में सम्पन्न डिस्ट्रिक्ट की तीसरी केबिनेट बैठक में डीजी टीम ने ज़ोरदार तालियों की गूंज के बीच ये अवार्ड क्लब टीम को सौंपा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

इसके डायबिटीज पर कार्य करने पर भी क्लब अध्यक्ष लायन जीतेन्द्र पारूथी को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मृदुला जायसवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। क्लब अध्यक्ष जीतेन्द्र पारूथी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा आये दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुशासन से पालन करते हुए हर एक्टिविटी में सराहनीय कार्य कर उसकी समय से रिपोर्टिंग करने पर इंटरनेशनल से क्लब एक्सीलेंस अवार्ड मिलता है यही नहीं इस सम्मान को लेने के लिए क्लब को और भी कई मानकों पर खरा उतरना होता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16507

उन्होंने इस अवार्ड के लिए भूतपूर्व मंडलाधीश लायन बिश्वनाथ चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सम्म्मान को क्लब सदस्यों के अलावा तत्कालीन सचिव लायन डाक्टर उमेश कुमार सुनदास और कोषाध्यक्ष लायन मनोज कन्याल को समर्पित किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16622

बहराइच में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व सचिव मनोज कन्याल,लायन दिनेश सुनेजा, लायन प्रदीप शर्मा,मंडलाधीश लायन ताजिंदर पाल सिंह,आईपीडीजी लायन बी एन चौधरी,फर्स्ट वीडीजी लायन मुकेश जैन,सेकेंड वीडीजी लायन आर सी मिश्रा,चीफ केबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल,चीफ केबिनेट ट्रेजरार लायन तरुण मिश्रा और लायन रेहाना सिद्दीकी आदि रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16711

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग।