खटीमा-शांति सेना मिशन में दो साल सोमालिया में रहे पांच महर रेजीमेंट के सेवानिवृत्त हवलदार पुष्कर गिरी( कुटरा) का हुआ आकस्मिक निधन, निधन से गांव में छायी शोक की लहर।
खटीमा। शांति सेना मिशन में दो साल सोमालिया में रहे पांच महर रेजीमेंट के सेवानिवृत्त हवलदार पुष्कर गिरी(53) का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर गांव में शोक की लहर छा गई।
कुटरा निवासी हवलदार पुष्कर गिरी पुत्र स्व़ गणेश गिरी 2008 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेना में कार्यरत के दौरान वह शांति सेना मिशन में दो साल सोमालिया में रहे। सोमवार को हवलदार पुष्कर गिरी का आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बनबसा शारदा घाट में किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मृतक हवलदार गिरी अपने पीछे पत्नी मंजू देवी, पुत्री पायल, पलक व पुत्र आशुतोष गिरी को रोता बिलखता छोड़ गए। पुष्कर गिरी तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। छोटा भाई राजेश गिरी चार महर रेजीमेंट से सेवानिवृत्त है तथा दूसरे नंबर का भाई नंदन गिरी खेतीबाड़ी करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अंतिम संस्कार के दौरान हरीश गिरी, विजेंद्र गिरी, महेश गिरी, गणेश गिरी, हरीश मेहरा, कैलाश गिरी, राजेंद्र गिरी, कैलाश सिंह भंडारी, केदार भंडारी, उर्वा दत्त जोशी, गणेश जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa