समाचार पत्र अभिकर्ता चंद्र सिंह जेठी निवासी झनकट के इकलौते पुत्र आनंद जेठी का अकस्मात हुआ निधन।
खटीमा। समाचार पत्र अभिकर्ता चंद्र सिंह जेठी निवासी झनकट के इकलौते पुत्र आनंद जेठी (34) का अकस्मात निधन हो गया है। आनंद रेवाड़ी अलवर (राजस्थान) में प्राइवेट नौकरी करता था। उनके निधन पर घर में मातम पसरा हुआ है। मृतक की माता राधा जेठी एवं बहनें बेसुध स्थिति में हैं।
शुक्रवार को रेवाड़ी से झनकट पहुंचे शव की अंत्येष्टि बनबसा शारदा घाट में हुई। चिता को मुखाग्नि मृतक के ताऊ दीवान सिंह जेठी ने दी। इस दौरान होशियार सिंह, सुंदर सिंह, ललित सिंह, राजेश, गोविंद सिंह, भुवन सिंह कठायत आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अभिकर्ता जेठी के पुत्र आनंद के निधन पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश जोशी, अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, दुग्ध संघ पूर्व अध्यक्ष राजवीर सिंह, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, सीओ वीर सिंह, तहसीलदार हिमांशु जोशी, ग्राम प्रधान मीना जेठी, सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह जेठी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इधर समाचार पत्र अभिकर्ता जेठी के पुत्र के निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राजेश छावड़ा, राजेंद्र सिंह मिताड़ी, हरीश मेहरा, हीरा राजपूत ओमप्रकाश मौर्य, प्रवीन कोहली, दीपक फुलेरा, असद जावेद, स्वतंत्र प्रकाश आजाद, अनीस अहमद, कीर्ति रुमाल, सूरज गुंसाई, शंकर पालीवाल, इस्तायक अंसारी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa