World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड शासन ने 6 आईएएस और 12 PCS अधिकारियों के किये तबादले ????????देखिये लिस्ट

बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड शासन ने 6 आईएएस और 12 PCS अधिकारियों को किये तबादले ????????देखिये लिस्ट

देहरादून-शासन से बड़ी खबर आ रही है जहाँ 6 आईएएस और 12 PCS अधिकारियों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से, निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनके वर्तमान तैनाती के पदभार / विभाग में से कॉलम 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, कॉलम 5 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता है:

उत्तराखंड शासन में इन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

स्टेट प्रेस क्लब का चौथी कार्यकारिणी का चुनाव देहरादून में हुआ संपन्न, विश्वजीत नेगी अध्यक्ष,तो बसंत निगम बने महामंत्री।

6 IAS और 11 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर,

आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर हटाया गया, नई जिमेदारी निदेशक सेवा योजन हल्द्वानी की मिली

आईएएस अभिषेक रुहेला को जिला अधिकारी उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर बनाया गया,

आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना चीनी प्रबंधक निदेशक से हटाकर जिला अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

विजिलेंस की रडार पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के 12 अधिकारी, क्या है पूरा मामला ????????पढ़िये ख़बर

आईएएस सुश्री रवनीत चीमा से अपर सचिव कृषि एवं किस कल्याण का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया, अपरसचिव पशुपालन मत्स्य विभाग की मिलेगी जिम्मेदारी,

आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर से हटाकर सीडीओ टिहरी गढ़वाल बनाया गया,

आईएएस मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी से हटाकर सीडीओ उधामसिंह नगर बनाया गया,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा: युवती की दूसरी युवती द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील बातें और फोटो वायरल का आरोप,भड़के ग्रामीण महिलाओं ने कोतवाली में एस एस आई का किया घेराव।

पीसीएस ट्रांसफर —

मोहन सिंह बर्निया से सचिव मसूरी विकास प्राधिकरण का पदभार हटाया गया , अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया,

जय भारत सिंह से उपायुक्त गन्ना काशीपुर तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन का अतिरिक्त पदभार हटाया गया, संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एव नगर विकास प्राधिकरण देहरादून की मिली जिमेदारी,

पंकज कुमार उपाध्याय से नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी का चार्ज हटाया गया एम डी केएमबीएन की नई जिम्मेदारी मिली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

BBA के छात्र का जंगल में अधजला हुआ मिला शव ,परिवारजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस,शव कब्जे में ले जांच कि शुरू।

सुश्री युक्ता मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद से हटाई गई, उप सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून के जिम्मेदारी मिली,

कोस्तुभ मिश्रा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया,

अबज् प्रसाद बाजपेयी को एम डी केएमवीएन से हटाकर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की जिमेदारी मिली,

रीचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से हटाकर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा ,राज्य की अब तक कि सबसे बड़ी खेप 745 पेटी अवैध शराब ( 1 करोड़ रुपये ) के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

कुश्म चौहान को संयुक्त सचिव एमडीडीए से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया,

तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया,

सुश्री कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया,

चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया,

भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

डोंगल के साथ ही मोबाइल फोन खुलने से मिली उम्मीद की किरण, एसओजी नैनीताल के अनिल गिरी,एसओजी उधम सिंह नगर के भूपेंद्र आर्य की महत्वपूर्ण भूमिका से खोला ब्लाइंड केस।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]