खटीमा-भारामल में हुई दोहरे हत्याकांड में एकमात्र चश्मदीद गवाह की सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर खटीमा विधायक कापड़ी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर किये सवाल खड़े, खुलासा ना होने पर जल्द करेंगे आंदोलन।
भारामल में बाबा हरी गिरी महाराज व उनके सेवादार की निर्मम हत्या के 22 दिनों बाद भी पुलिस के खाली
एक आश्रम से बचा सेवादार नन्हे दूसरे आश्रम पर हुई मौत
खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा सुरई वन रेंज के भारामल मंदिर में बीते 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के एक मात्र जीवित गवाह नन्हे की बीते रोज हुई मौत के बाद कांग्रेस विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने नगर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए है।विधायक कापड़ी के अनुसार भारामल में बाबा हरी गिरी महाराज व उनके सेवादार की निर्मम हत्या के बाद पिछले 22 दिनों से पुलिस हत्या का अभी तक खुलासा नही कर पाई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जबकि इस हत्याकांड के अहम गवाह नन्हे की भी बीते रोज संधिग्ध मौत हो गई है।विधायक कापड़ी ने नन्हे की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा की जब नन्हे दोहरे हत्याकांड का अहम जीवित एकमात्र गवाह था तो उसे आश्रम में अकेले कैसे छोड़ दिया गया।आखिर क्यों नन्हे को पुलिस सुरक्षा या उस पर नजर पुलिस द्वारा नही बनाई गई।जबकि पुलिस के अनुसार नाले में कमर बराबर पानी में नन्हे की डूबने से मौत की कहानी भी गले से नीचे नही उतर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस पूरे मामले में पुलिस की बेहद बड़ी लापरवाही अभी तक सामने आई है।विधायक कापड़ी ने हत्याकांड का जल्द खुलासा ना होने पर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किए जाने की भी पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश सिंह राठौर (बॉबी) नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,जसविंदर सिंह बाजवा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र आर्या, कांग्रेस नगर अध्यक्ष खटीमा रवीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद व मान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी उमेद सिंह रौतेला, नासिर खान, रमेश जोशी, मो ताहिर, अरफात अंसारी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र राज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज टम्टा, सुखविंदर सिंह पंधेर, लकी पंधेर, रेहान अंसारी आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa