अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन से उत्साहित राम भक्त भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने लड्डुओं का प्रसाद बना स्वंय पूरे बाजार में किया वितरण।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन से उत्साहित राम भक्तों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू भैया के नेतृत्व में पूरे शहर में मिष्ठान वितरण किया रमेश चंद्र जोशी रामू भैया ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि 5100 लड्डू का प्रसाद स्वयं बनवाकर पूरे क्षेत्र में वितरित करेंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
आज उन्होंने पूरे क्षेत्र में खुद अपने हाथों से दुकान दुकान घर-घर जाकर श्री राम जी के मंदिर निर्माण से उत्साहित होकर लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विजिलेंस की रडार पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के 12 अधिकारी, क्या है पूरा मामला ????????पढ़िये ख़बर
इस दौरान प्रसाद वितरण करने वालों में उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जीवन धामी नगर महामंत्री मनोज भाजपा भवानी भंडारी ,सतीश गोयल ,संतोष अग्रवाल, दीपक तिवारी ,करण यादव , विश्वनाथ यादव , स्वती मिश्रा ,राजीव बंसल , राघव यादव , सुनील रैदानी ,,
मनोज शर्मा ,,शुभम पटवा ,अर्पित कॉलोनी ,डंपी गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता ,बाबूराम अरोड़ा , हरीश बत्रा ,,मनोज पंत , विजय अरोड़ा, प्रियांशु बंसल ,अशोक दास , नीरज शर्मा, राहुल वाल्मीकि , नवल वाल्मीकि , ललित जोशी , सचिन रस्तोगी ,भानु प्रताप रस्तोगी ,राहुल सक्सेना , ललित बिष्ट शुभम वाल्मीकि , हैप्पी सिंह , मनोज शाही , जितेंद्र ठाकुर, जगजीत मल्ली , ध्यान पाल सिंह, लक्ष्मण प्रजापति , सुरेश पवार ,आदि राम भक्त उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa